गांव लुदास में असंगठित श्रमिकों हेतु पंजीकरण शिविर आयोजित

December 17, 2021

गांव लुदास में असंगठित श्रमिकों हेतु पंजीकरण शिविर आयोजित

हिसार, 17 दिसंबर  रवि पथ :

श्रम कल्याण एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों हेतु पंजीकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिले के गांव लुदास में श्रमिकों के पंजीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मेें ई-श्रम पोर्टल का प्रचार-प्रसार करने और पोर्टल के तहत असंगठित श्रमिकों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।
सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा ने बताया कि पंजीकरण के माध्यम से श्रमिकों का 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा भी कवर किया जाता है। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत व्यक्ति को दुर्घटना का शिकार होने तथा मृत्यु या स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर 1 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे श्रमिक जो किसी संगठन के साथ नहीं जुड़े हैं, वे अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। असंगठित श्रमिकों व मजदूरों के पंजीकरण के लिए उम्र 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदन के लिए श्रमिक के पास अपना आधार कार्ड, बैंक खाता की कॉपी और आधार लिंक मोबाईल नंबर इत्यादि दस्तावेज होने आवश्यक है। पोर्टल पर पंजीकरण के माध्यम से श्रमिकों का 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर किया जाएगा। इस अवसर पर रामचंद्र गंगवा सहित गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।