प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : उपायुक्त

July 9, 2021

प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी : उपायुक्त

हिसार, 09 जुलाई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के कल्याणार्थ विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को शुरू किया गया है। किसान मेरा पानी-मेरी विरासत तथा मेरी फसल-मेरी फसल ब्यौरा पोर्टल पर अपनी फसलों को पंजीकरण करके प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा फसल विविधीकरण योजना को बढावा देने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम शुरू की गई है। इस योजना के तहत किसान धान की फसल छोडकर अन्य फसलें जैसे मक्का, कपास, मूंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, मूंगफली, तिल, चारा की बिजाई तथा खाली रखी गई जमीन पर 7 हजार रुपये की राशि प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को प्रोत्साहन के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि किसान प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए मेरा पानी-मेरी विरासत पोर्टल पर 15 जुलाई तक अपनी फसलों का पंजीकरण करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रमुख बाजरा उत्पादक क्षेत्रों में मूंग, अरहर जैसी दलहनी व अरंड, मूंगफली जैसी तिलहनी फसलों के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके तहत जो किसान बाजरा की फसल के स्थान पर मूंग, अरहर, उड़द और मूंगफली की बिजाई करते है, तो उन किसानों को 4 हजार रुपए प्रति एकड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि दलहनी फसलें लगाने से जहां भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ती है वहीं तिलहनी फसलों के उत्पादन से खाद्य तेल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए संबंधित किसान मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 31 जुलाई तक अपना पंजीकरण करवा सकते है।