ग्राम वासियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष, सरकार को दी चेतावनी कहा सड़कों पर भी आ सकते हैं : संजय बुरा

July 12, 2020

दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर उकलाना गांव के जल घर पर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

ग्राम वासियों के धरने को समर्थन देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष, सरकार को दी चेतावनी कहा सड़कों पर भी आ सकते हैं : संजय बुरा

12 जुलाई उकलाना रवि पथ:

ब्लॉक उकलाना के नजदीकी गांव उकलाना गांव में पिछले 4 दिन से दूषित पानी की सप्लाई को लेकर धरना जारी है। उकलाना गांव के लोगों की मांग है कि उनके जलघर में जो सीवरेज और बरसात का पानी मिलकर आ रहा है उसकी व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। दूषित पेयजल की सप्लाई को लेकर चौथे दिन भी आज धरना जारी रहा।

लोगों ने अनिश्चितकालीन धरने पर मांग की है कि प्रशासन जल्द से जल्द उनकी सुनवाई करें वरना यह अनिश्चितकालीन धरना ऐसे ही जारी रहेगा। उकलाना गांव के दूषित पेयजल सप्लाई को लेकर चौथे दिन धरने पर आम आदमी पार्टी ने भी अपना समर्थन दिया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय बुरा अपने साथियों सहित उकलाना गांव के जल घर पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया। आम आदमी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने धरने पर अपना समर्थन देते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने इन लोगों की जल्द सुनवाई नहीं की तो वह धरने को छोड़कर सड़कों पर भी आ सकते हैं जिसकी सीधी सीधी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी। आम आदमी के जिलाध्यक्ष संजय भूरा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि एक ओर सरकार जहां स्वच्छ पेयजल के बड़े-बड़े दावे कर रही है वहीं उकलाना में सारे दावों की पोल खुल चुकी है।

उन्होंने कहा कि किस प्रकार उकलाना गांव के लोग जहर के माफिक दूषित जल पीने को मजबूर हैं। सरकार को तुरंत इस ओर ध्यान देना चाहिए और ऐसे जो कर्मचारी इस लापरवाही में सम्मिलित है उन पर तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए। संजय ने कहा कि आज जो धरना है वह जल घर के मेन गेट पर हैं लेकिन इससे सड़क मात्र 10 फुट दूर है और उन्हें समय नहीं लगेगा धरने को 10 फुट इधर से उधर करने में समय नही लगेगा। इसलिए प्रशासन और सरकार तुरंत उकलाना गांव के लोगों की सुध ले और इनके लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था करें। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय बुरा, अजय ढाका, किस्मत राणा, दर्शन सिंह गिल, सरदार दीपक, जगजीत गिल, राजेश कुमार, संदीप प्रजापति,  रमेश वर्मा, राजेश सिंह ईकार्ट पुन, इंदर सिंह,सरदार गोरा सिंह, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।