पंचायतों में बीसी-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग के उत्थान में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका: गंगवा

August 29, 2020

पंचायतों में बीसी-ए को 8 प्रतिशत आरक्षण पिछड़ा वर्ग के उत्थान में निभाएगा महत्वपूर्ण भूमिका: गंगवा

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने हांसी में गजेंद्र वर्मा की स्मृति में बने हाॅल का किया उद्घाटन आयोजकों की मांग पर 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की

हांसी, 29 अगस्त  रवि पथ :


हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग-ए को पंचायत चुनावों में 8 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जा रहा है जिससे पिछड़ा वर्ग के उत्थान का नया मार्ग प्रशस्त होगा। इस निर्णय से पंचायतों में पिछड़ा वर्ग की हिस्सेदारी बढ़ेगी और समाज को मजबूती मिलेगी।

डिप्टी स्पीकर रणबीर सिंह गंगवा ने यह बात आज हांसी की कृष्णा कालोनी स्थित कुम्हार धर्मशाला में त्रिशला वर्मा द्वारा अपने सुपुत्र गजेंद्र सिंह वर्मा की स्मृति में बनवाए गए गजेंद्र हाॅल का उद्घाटन करते हुए कही। श्री दक्ष प्रजापति कुम्हार महासभा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हांसी विधायक विनोद भ्याणा ने की। आयोजकों ने अतिथिगण को पगड़ी पहनाकर, शाॅल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। आयोजकों की मांग पर मुख्य अतिथि रणबीर सिंह गंगवा ने धर्मशाला को 21 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्य अतिथि रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि धर्मशालाएं और सार्वजनिक संस्थाएं किसी एक जाति की न होकर समस्त समाज की धरोहर होती हैं और इनके निर्माण में सहयोग करने वालों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने धर्मशाला में हाॅल बनवाने पर त्रिशला देवी की भावना की भी सराहना की।


श्री गंगवा ने कहा कि वर्तमान सरकार की नीति सरकारी सेवाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंचाने की है। सरकार ने पिछले 6 साल में हरियाणा को समृद्ध और खुशहाल बनाने तथा समाज के सभी वर्गों को आगे बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। भ्रष्टाचार को खत्म करने तथा शासन व प्रशासन को पारदर्शी बनाने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय व नीतियां लागू की हैं। आज सरकारी नौकरियांे में प्रतिभाशाली बच्चों का चयन हो रहा है जिसका सबसे अधिक लाभ पिछड़ा वर्ग को मिला है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोरोना बीमारी से बचने के लिए भी आमजन से सावधानी बरतने व नियमों की पालना करने का आह्वान किया।
विधायक विनोद भ्याणा ने प्रजापति समाज को कमेरा वर्ग बताते हुए कहा कि पिछड़ा वर्ग में समाज सेवा की जो भावना है वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। प्रजापत ईमानदार व मेहनतकश बिरादरी है। इस समाज के लोग दिनभर मेहनत करते हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना के दौरान लागू लाॅकडाउन में इस धर्मशाला में जरूरतमंदों के लिए निरंतर लंगर की व्यवस्था की गई थी जिसने असंख्य गरीबों को मदद मिली।


इस अवसर पर हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, धर्मशाला प्रधान एडवोकेट रामचंद्र, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम वर्मा, गुलशन बागोरिया, प्रेम, बिशन चंद, शेरसिंह प्रजापति, एडवोकेट रामेश्वर, विजेंद्र सिंह, भरत सिंह, श्यामसुंदर, डाॅ. महेंद्र सिंह, शेरसिंह प्रजापति, बिल्लोरानी, इंद्र सिंह, टेकचंद, भूमिका वर्मा, सुंदरशाम, महेंद्र सिंह फौजी, रामेश्वर दत्त तथा त्रिशला वर्मा व उनके परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद थे।