ब्लॉक उकलाना में ग्राम पंचायत सरपंचों एवं ब्लॉक समिति सदस्यों के आरक्षित श्रेणी के लिए निकाला गया ड्रॉ

June 25, 2020

ब्लॉक उकलाना में ग्राम पंचायत सरपंचों एवं ब्लॉक समिति सदस्यों के आरक्षित श्रेणी के लिए निकाला गया ड्रॉ

25 जून उकलाना रवि पथ : जिला हिसार के ब्लॉक उकलाना में ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचायत समिति के सदस्यों के आरक्षण श्रेणी के लिए ड्रा निकाला गया। एसडीम राजेश कुमार ने ड्रा की प्रक्रिया मौजूद लोगों के बीच में खाली बॉक्स दिखा कर शुरू की। उसके बाद ड्रा के लिए पर्चियां डाली गई और उपस्थित लोगों में से बुलाकर सबके सामने ड्रा निकाला गया।
बीडीपीओ कार्यालय उकलाना में बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार और उकलाना के बीडीपीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में ड्रा संपन्न किया गया। इस मौके पर उकलाना ब्लॉक के मौजूदा सरपंच, पंच एवं अन्य निर्वाचित सदस्य गण भी मौजूद रहे।


उकलाना ब्लॉक में कुल 18 ग्राम पंचायतों के लिए एससी आरक्षित, एससी महिला आरक्षित एवं जर्नल महिला श्रेणी के लिए ड्रा निकाले गए। इसी प्रकार पंचायत समिति के सदस्यों के लिए भी एसडीएम की मौजूदगी में ड्रा निकाले गए।
बरवाला के एसडीएम राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उकलाना ब्लॉक के 18 पंचायतों एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए ड्रा निकाले गए। यह सभी ड्रा मौजूदा सरपंच एवं अन्य निर्वाचित सदस्यों की उपस्थिति में निकाले गए। किसी प्रकार का कोई ऑब्जेक्शन नहीं आया और ड्रा शांतिपूर्ण रहा।
कुल 18 पंचायतों के लिए किए गए ड्रा में एससी के लिए किनाला और कुंदनपुरा गांव की पंचायतों का ड्रा निकला। वहीं ही एससी महिला के लिए खैरी और साहू गांव आरक्षित हुए। महिला सामान्य श्रेणी के लिए सुरेवाला, मुगलपुरा, फरीदपुर और बुड्ढाखेड़ा गांव आरक्षित हुए। इसके अलावा बची हुई दस पंचायतें मदनपुरा, प्रभुवाला, दौलतपुर,कल्लरभैणी, पाबड़ा, कंडूल, भेरीअकबरपुर, बिठमड़ा, लितानी और चमारखेड़ा सामान्य श्रेणी के लिए रही।

इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्यों के लिए 18 वार्ड का ड्रा किया गया जिसमें एससी के लिए कुल तीन वार्ड आरक्षित हुए जिसमे वार्ड नम्बर 3(बिठमड़ा पंचायत वार्ड 19 व 20 और सुरेवाला) वार्ड नम्बर 11 (साहू और कण्डूल) वार्ड 17 (दौलतपुर पंचायत वार्ड 1 से 14 तक) शामिल है। एससी महिला के लिए पंचायत समिति सदस्य के ड्रा में कुल दो वार्ड आरक्षित हुए जिनमे वार्ड नम्बर 7( मदनपुरा और कुन्दनपुरा) वार्ड नम्बर 15 (पाबड़ा पंचायत वार्ड 1 से 10 तक ) शामिल है।
सामान्य महिला श्रेणी के लिए कुल चार वार्ड आरक्षित हुए जिनमे वार्ड नम्बर 2 (बिठमड़ा पंचायत वार्ड 1 से 9 तक) वार्ड नम्बर 3 ( बिठमड़ा पंचायत वार्ड 10 से 18 तक) वार्ड नम्बर 13(लितानी पंचायत वार्ड 1 से 10 तक और प्रभुवाला पंचायत वार्ड 15 व 16 ) शामिल है। वार्ड 14 ( लितानी पंचायत वार्ड 11 से 17 तक व कल्लरभैणी) शामिल हैं।
पंचायत समिति सदस्य के ड्रा में बैकवर्ड के लिए वार्ड नंबर 6 आरक्षित हुआ है। जिसमें (बुड्ढाखेड़ा पंचायत के वार्ड 14 से 17 तक और मुगलपुर गांव) शामिल है।
पंचायत समिति सदस्य के लिए शेष बच्चे वार्ड 1, 5, 8, 9,10, 12, 16, 18 सामान्य श्रेणी के लिए रहे है।