देशवाल खाप विवाद निपटाने को हुई सर्वखाप पंचायत

July 2, 2022

देशवाल खाप विवाद निपटाने को हुई सर्वखाप पंचायत

रोहतक, 2 जुलाई रवि पथ :

गत दिनों देशवाल खाप में हुए विवाद को निपटाने के लिए आज स्थानीय जाट भवन में समस्त हरियाणा की सर्वखाप पंचायत का आयोजन किया गया। सर्वखाप पंचायत का आयोजन गठवाला खाप के राष्ट्रीय सचिव अशोक मलिक व लोकहित संस्था के प्रधान चंचल नांदल की देख-रेख में हुआ। पंचायत की अध्यक्षता हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने की। सभी खाप प्रधानों ने सर्वसम्मति से सभी खापों से निवेदन किया व संकल्प भी लिया कि भविष्य में इस तरह की घटना वो अपनी खाप में नहीं होने देंगे व सदियों पुरानी खापों का भाईचारा व परम्परा आगे भी कायम रखने का प्रयास करेंगे।
आयोजक चंचल नांदल ने बताया कि आज देशवाल खाप के दोनों पक्षों को चि_ी जारी करके जाट भवन में बुलाया गया था ताकि आपसी भाईचारा बनाने के लिए उनके बीच हुए विवाद को निपटाया जा सके। गौरतलब है कि पिछले काफी लंबे समय से दोनों पक्षों में मन-मुटाव चल रहा था तथा पिछली पंचायत में गोलीबारी की घटना घटित हो चुकी थी। इस विवाद को देखते हुए सर्वखाप पंचायत द्वारा इस मामले को सुलझाने के लिए संज्ञान लिया गया तथा दोनों पक्षों को बुलाकर मामले का पटाक्षेप किया जा सके।
उन्होंने बताया कि पंचायत में सिर्फ एक पक्ष पहुंचा व दूसरे पक्ष ने बीमारी का हवाला देते हुए आने में असमर्थता जताई। इसकी वजह से पंचायत का समय आगे बढ़ा दिया गया व हुड्डा खाप के प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा व नांदल खाप के प्रधान ओमप्रकाश नांदल की संयुक्त जिम्मेवारी लगाई गई कि वो आगे दोनों पक्षों से दोबारा बात करके पंचायत का समय सुनिश्चित करें ताकि लंबे समय से हो रहा विवाद खत्म हो सके व भाईचारा कायम रह सके।
हुड्डा खाप प्रधान ओमप्रकाश हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सर्वखाप पंचायत ने देशवाल खाप में भाईचारा कायम करने की जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है वे उस पर खरा उतरेंगे तथा सबके सहयोग से इस मामले को जल्द निपटायेंगे।
गठवाला खाप के राष्ट्रीय महासचिव अशोक मलिक ने कहा कि हमें भविष्य में प्रयास करना चाहिए कि खापों में विवाद ना हो तथा आपसी भाईचारा बना रहे। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अनेकों समस्याएं ऐसी हैं जिनको हल करना बेहद जरूरी है और अगर आपसी विवाद रहे तो समाज किसी भी दिशा में आगे नहीं बढ़ पायेगा।
इस अवसर पर महम चौबीसी के प्रधान तुलसी ग्रेवाल, किसान नेता रमेश दलाल, सरोहा खाप प्रधान रणधीर सरोहा, धामड़ के सरपंच वजीर, नांदल खाप प्रवक्ता मास्टर देवराज नांदल, लाढ़ौत से प्रो. आत्मानंद देशवाल, नांदल खाप महासचिव संजीत नांदल, खत्री खाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र खत्री, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश इस्माईला, नजफगढ़ प्रधान कृष्ण डागर, राठी रूहिल के प्रधान सोमबीर राठी, वेदपाल बहलम्भा, हुड्डा खाप प्रवक्ता जगवंत सिंह हुड्डा, बहु अठगामा व बल्हारा खाप संयोजक जलकरण बल्हारा, धनखड़ खाप प्रधान डॉ. ओमप्रकाश धनखड़, अठगामा तपा बोहर प्रधान रणबीर नांदल, अठगामा सचिव ऋषिपाल भालौठ, हुड्डा खाप के पूर्व प्रधान श्रीकृष्ण हुड्डा, सतीश सिंह, जाट सभा रोहतक के सचिव सुभाष कादियान, उधम सिंह देशवाल, कादियान खाप से सुखचंद कादियान, रणबीर, धर्मबीर, पावडिय़ा खाप से सुनील पावडिय़ा, रामकिशन, विकास देशवाल, सूरजभान देशवाल दुल्हेड़ा, राजेन्द्र देशवाल बलियाणा, धनखड़ खाप उपप्रधान कप्तान सिंह धनखड़, बलजीत सिंह ढ़ाकला, सुरेन्द्र सिंह ढ़ाकला, भारतीय किसान यूनियन के प्रधान रणधीर सिंह, दुल्हेड़ा बारहा से रामप्रकाश, कुंडू खाप प्रधान इन्द्रजीत कुंडू, संजय देशवाल, दलबीर सिंह, सोमबीर सिंह, जाट सभा के कोषाध्यक्ष उदय सिंह फौगाट, विनोद फौगाट, कदम सिंह, जयभगवान, रमेश, सुनील देशवाल, सुमित सरपंच मकड़ौली, राममेहर पूनिया, सतीश देशवाल, मोर खाप प्रवक्ता डॉ. जोगेन्द्र मोर, 360 सोनीपत प्रधान राजेन्द्र, मलिक खाप से मुल्कराज मलिक, कृष्ण देशवाल सहित सैंकडों गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।