‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का 163वां दिन

August 14, 2023

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ का 163वां दिन

भाजपा गठबंधन सरकार की गलत नीतियों से बेरोजगारी बढ़ी, जिसके कारण युवा विदेश जा रहे हैं: अभय सिंह चौटाला

बच्चे विदेश जाने के लिए अपने मां-बाप को जमीन बेचने पर करते हैं मजबूर

कुरूक्षेत्र, 14 अगस्त रवि पथ :

‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ सोमवार को 163वें दिन जिला कुरूक्षेत्र के हलका लाडवा के गांव बन से शुरू हुई और गांव बुढ़ा, बपदी, बपदा, लाडवा चौक, बडाचपुर, जैनपुर, ब्राह्मण, डूढा, डूढी, गादली, कड़ामी, खेड़ी गादियान और बोढ़ी होते हुए गांव उमरी पहुंची।

इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला का लोगों ने पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
अभय सिंह चौटाला ने ग्रामीणों से उनकी फसल-बाड़ी और हाल-चाल के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने किसानों से 2022 तक उनकी आमदनी दुगनी करने का वादा किया था और पूछा कि क्या आप लोगों की आमदनी दुगनी हो गई? जनसभा में मौजूद किसानों ने कहा कि आमदनी दुगनी नहीं हुई बल्कि खर्चे दुगने हो गए। इनेलो नेता ने महिलाओं से भी पूछा कि प्रधानमंत्री ने आपको गैस सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था, क्या गैस सिलेंडर मुफ्त मिल रहा है? तो महिलाओं ने कहा कि 1150 रूपए में मिलता है।
उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ गई, खाद, बीज और कीड़ेमार दवाईयां महंगी हो गई। जहां महंगाई बढ़ गई वहीं भ्रष्टाचार बढ़ गया, बेरोजगारी बढ़ गई, नशा बढ़ गया जिसके कारण अपराध बढ़ गए। उन्होंने कहा कि पहले सुनते थे कि पंजाब के बच्चे विदेशों में जाकर नौकरी और कारोबार करते हैं। अब हरियाणा में पिछले चार वर्षों से जब से भाजपा-जजपा की सरकार बनी है तब से कोई गांव ऐसा नहीं है जिसके 50 से 100 बच्चे विदेश न चले गए हों। बच्चे विदेश जाने के लिए अपने मां-बाप को जमीन बेचने पर मजबूर करते हैं। सरकार की गलत नीतियों के कारण ही बच्चे विदेश जा रहे हैं।
जनसभा में मौजूद लोगों से अभय ने पूछा कि क्या आप लोग इस जनविरोधी भाजपा-जजपा की सरकार को बदलना चाहते हो? तो सभी ने एक सुर में कहा कि बदलना चाहते हैं। अभय ने पूछा कि जहां आप सब लोग मौजूदा सरकार को बदलना चाहते हो वहीं क्या हम पर भरोसा करोगे या नहीं? सभी ने कहा कि सौ प्रतिशत भरोसा है और अबकी बार इनेलो की सरकार बनाएंगे।

Tags: ,