परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 82वें दिन जिला हिसार के हलका नलवा के आजाद नगर गांव कैमरी, हरिकोट, मंगाली, डाया और हरिता पहुंची

May 24, 2023

परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 82वें दिन जिला हिसार के हलका नलवा के आजाद नगर गांव कैमरी, हरिकोट, मंगाली, डाया और हरिता पहुंची

लोगों से वन टू वन बात की और उनकी समस्याएं सुनी,

लोगों ने बताया आजाद नगर समेत उसके आसपास की लगभग 1.5 लाख की आबादी है और अस्पताल न होने के कारण जनता चिकित्सक सुविधाओं से वंचित है

इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय को आजाद नगर के लोगों के लिए अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए पत्र लिखा

जो सरकार जनता की मूलभूत जरूरियात पूरी नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं: अभय सिंह चौटाला

कहा – इनेलो की सरकार बनने पर अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली, पीने को स्वच्छ पानी, अच्छी सडक़ें, योग्य युवाओं को रोजगार जैसी मूलभूत जरूरियात को किया जाएगा पूरा

यात्रा के दौरान लाखों लोगों से मिले हैं और सभी ने एक ही बात कही है कि 10 साल कांग्रेस और अब 8 साल भाजपा सरकार ने प्रदेश को सिर्फ लूटा है इसलिए अबकी बार कांग्रेस और भाजपा को वोट न देकर इनेलो के पक्ष में मतदान करेंगे और किसान, कमेरे की सरकार बनाएंगे

प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है और शत-प्रतिशत इनेलो की सरकार बनना तय है

हिसार,  रवि पथ :

‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ मंगलवार को 82वें दिन जिला हिसार के हलका नलवा के आजाद नगर गांव कैमरी, हरिकोट, मंगाली, डाया और हरिता पहुंची। इस दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी और अभय सिंह चौटाला का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने लोगों से वन टू वन बात की और लोगों से उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान आजाद नगर वासियों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने आजाद नगर में फायरब्रिगेड के पास सरकारी जमीन पर नया अस्पताल खुलवाने की मांग की। आजाद नगर समेत उसके आसपास के गांवों में लगभग 1.5 लाख की आबादी रहती है और अस्पताल न होने के कारण जनता चिकित्सक सुविधाओं से वंचित हैं। इसी संदर्भ में मुख्यमंत्री महोदय को आजाद नगर के लोगों के लिए अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधा प्रदान करने के लिए पत्र भी लिखा।
उन्होंने कहा कि बड़े शर्म की बात है कि शहर हो या गांव आज लोगों को उनकी मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हैं। आज प्रदेश के लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं, भाजपा गठबंधन सरकार 24 घंटे बिजली देने को दावा करती है लेकिन 8 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रहे। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं, स्कूलों में मास्टर नहीं हैं, पर्याप्त अस्पताल नहीं हैं और जहां अस्पताल है वहांं डाक्टर और पूरा स्टाफ नहीं हैं, बच्चों के लिए खेल के लिए स्टेडियम नहीं हैं, सडक़ों का इतना बुरा हाल है कि एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए गाड़ी से जाना तो दूर चलना दूभर है। स्टेट हाईवे बुरी तरह से टूटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो सरकार प्रदेश की जनता के लिए अच्छी शिक्षा, अस्पताल, बिजली, पीने को स्वच्छ पानी, अच्छी सडक़ें, योग्य युवाओं को रोजगार जैसी की मूलभूत जरूरियात पूरी नहीं कर सकती उसे सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।


अभय सिंह चौटाला ने मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रम को ढकोसला बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सत्ता के घमंड में इतना चूर हो चुके हैं कि प्रदेश की जनता की समस्याएं सुनने के बजाय जनता का अपमान कर रहे हैं। ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ का नारा सिर्फ नारा बनकर रह गया है। मुख्यमंत्री महिलाओं का सरेआम अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सही मायने में जन संवाद तो चौ. ओम प्रकाश चौटाला करते थे। जब वो ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम करते थे तो सभी फरियादियों की बात सुनते थे और उसका तुरंत निपटारा भी करते थे।
इनेलो नेता ने कहा कि भाजपा को प्रदेश के विकास और जनता की मूलभूत आवश्यकताओं से कोई लेना देना नहीं है, वो हमेशा लोगों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने का काम करते हंै। भाजपा गठबंधन सरकार किसान विरोधी सरकार है। 72 घंटे के अंदर किसानों की फसल की पेमंट देने का दावा करने वाली भाजपा गठबंधन सरकार ने किसानों को आज तक उनकी फसलों के पैसे तक नहीं दिए हैं।


अभय ङ्क्षसह चौटाला ने कहा कि वो पदयात्रा के दौरान लाखों लोगों से मिले हैं और सभी ने एक ही बात कही है कि 10 साल कांग्रेस और अब 8 साल भाजपा सरकार ने प्रदेश को सिर्फ लूटा है इसलिए अबकी बार कांग्रेस और भाजपा को वोट न देकर इनेलो के पक्ष में मतदान करेंगे और किसान, कमेरे की सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है और शत प्रतिशत इनेलो की सरकार बनना तय है। इनेलो की सरकार बनने के बाद इस परिवर्तन पदयात्रा के दौरान जो लोगों की समस्याएं नजदीक से देखी और महसूस की है उन्हें प्रमुखता से दूर किया जाएगा और प्रदेश के सभी वर्गों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश और प्रदेशवासियों का भविष्य इनेलो शासन में ही सुरक्षित है।

Tags: , , , , ,