गाँव किनाला के सरपंच पद के लिए जगदीप बने प्रमुख दावेदार

October 17, 2022

गाँव किनाला के सरपंच पद के लिए जगदीप बने प्रमुख दावेदार

सर्वे में ग्रामीणों की पहली पसंद बने जगदीप

56% ग्रामीणों ने जगदीप किनाला के नाम पर लगाई मुहर

किसान आंदोलन में क्षेत्र का मुख्य चेहरा रहे है जगदीप किनाला,

रविपथ उकलाना-

जगदीप किनाला का नाम उस वक़्त सुर्खियों में आ गया जब 56% ग्रामीणों ने सरपंच पद के लिए उन्हें पहली पसंद बताया।
आपको बता दें कि एक एजेंसी के द्वारा गाँव किनाला के सरपंच पद के लिए सर्वे किया गया जो लगातार दो दिन चला।

इस सर्वे में आश्चर्यजनक तथ्य उभर कर सामने आये है।
सर्वे रिपोर्ट के अनुसार जगदीप को 56% वोट मिले जिन्हें प्रमुख दावेदार के रूप में पहचाना जाने लगा है। वहीँ 28% वोट डॉ राजेन्द्र लाम्बा को मिलें है, हरदीप अटकैन को 8% वोट और बहादुर सिंह को 6% वोट हासिल हुए।

किसान आंदोलन में क्षेत्र का मुख्य चेहरा रहे जगदीप किनाला ने किसानों का प्रतिनिधित्व जिला स्तर पर करते हुए सबसे पहले दिल्ली कूच की थी।
भारतीय किसान यूनियन में काम करने का लंबा अनुभव के साथ-साथ चौ. छोटू राम विचार मंच हरियाणा के चेयरमैन का दायित्व निभा रहे हैं।

शैक्षिक स्तर की बात की जायें तो शैक्षिक स्तर पर भी जगदीप दूसरे उम्मीदवारों पर भारी पड़ रहे हैं। जगदीप ने एमए राजनीति विज्ञान समेत अन्य तीन विषयों से एमए की हुई है।

दीनबंधु चौ. छोटूराम और डॉ भीम राव अम्बेडकर को अपने आदर्श मानने वाले जगदीप लाम्बा एक बड़े विजन और मिशन के साथ चुनाव में भाग लेंगे।

किसानों और मजदूरों के सहयोग से वो इस बार गाँव के सरपंच पद के लिए सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण दावेदार बन कर सामने आये है।