पाबड़ा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ़हराया तिरंगा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

August 15, 2020

पाबड़ा गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फ़हराया तिरंगा प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को किया सम्मानित

स्वर्गीय हरि सिंह कुंडू ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप माढ़ा ने नगद राशि, मेडल और स्मृति चिन्ह देकर प्रतिभाशाली छात्राओं को किया सम्मानित

पाबड़ा 15 अगस्त रवि पथ :

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उकलाना खंड के गांव पाबड़ा के राजकीय गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में गांव की शिक्षित एवं सबसे अधिक पढ़ी लिखी बहु संतोष देवी ने तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के समय स्वर्गीय हरि सिंह कुंडू ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप माढ़ा स्कूल प्रिंसिपल जगमहेंद्र सिंह सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर स्वर्गीय चौधरी हरि सिंह ट्रस्ट के प्रधान कुलदीप माढा ने प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को नगद राशि, स्मृति चिन्ह एवं मैडल से सम्मानित किया।

कुलदीप माढा ने कहा की उन्होंने 26 जनवरी को ही गांव के होनहार छात्र छात्राओं के लिए यह घोषणा कर दी थी और आज 15 अगस्त पर सभी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को उन्होंने घोषणा करते हुए कहा था कि प्रदेश स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को 21 हजार, जिला स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को 11 हजार और गांव स्तर पर प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को 51 सौ रुपए व द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं सहित ऊपर के आठ अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया जाएगा ।

स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया और सरकारी आदेशों के अनुसार मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किए गए जिस प्रकार से सरकार की गाइडलाइन थी। इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच प्रतिनिधि राजेश ढिल्लों, जिला परिषद वाइस चेयरमैन के प्रतिनिधि कीर्तिरतन शर्मा, गौशाला पाबड़ा के प्रधान मनोज पाबड़ा सहित स्कूल के प्रिंसिपल जगमहेंद्र ढांडा एवं स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे। स्कूल के कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ तिरंगे को सलामी देते हुए की वही राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।