सांसद बृजेन्द्र सिंह ने जिला स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र आरंभ करने की हिदायत दी।

April 27, 2021

सांसद बृजेन्द्र सिंह ने जिला स्वास्थ्य विभाग को ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र आरंभ करने की हिदायत दी।

हिसार, 27 अप्रैल  रवि पथ :

हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेन्द्र सिंह ने प्रशासनिक अधिकारियों को नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र आरंभ करने के निर्देश दिए है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को सख्त हिदायत देते हुए संयंत्र के आरंभ होने में हुई देरी के जिम्मेवार अधिकारियों की जवाबदेही को सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है। सांसद ने कहा कि यह मामला मुख्यालय के संज्ञान में भी लाया गया है। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी से भी विस्तरित जानकारी ली। कोरोना राहत कार्यों व चिकित्सा उपकरणों के लिए अपने कोटे से सर्वाधिक राशि दे चुके सांसद बृजेंद्र सिंह ने इस राशि के परिस्थितियों के अनुरूप इस्तेमाल के निर्देश दिए।


सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 5 गांव भी गोद लिए
गांवों में विकास कार्यो को गति देने के मकसद से सांसद ने बृजेंद्र सिंह सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत 5 गांव को भी गोद लिया है। सांसद द्वारा नलवा हल्के से गांव बुर्रे, उचाना हल्के से गांव डोहाना खेड़ा, उकलाना हल्के से गांव बोबुआ, हांसी हल्के से गांव कुलाना तथा बवानी खेड़ा से गांव सँय को इस योजना के तहत गोद लिया गया है। इन गांवो की सूची जिला प्रशासन को सौंपते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आरम्भ की गई इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र को विकास की पथ पर आगे ले जाना है।