ऑनर किलिंग मामलें में 6 को उम्रकैद व 1 नाबालिग को दस साल सजा

June 7, 2019

ऑनर किलिंग मामलें में 6 को उम्रकैद व 1 नाबालिग को दस साल सजा
रवि पथ ब्यूरो जींद, 6 जून 19

ऑनर किलिंग के मामले में एएसजे देवेंद्र सिंह की अदालत ने नरवाना के राजगढ़ ढोबी गांव निवासी ताराचंद, रामनिवास, शशि, राजकुमार, सुरेंद्र को उम्रकैद व एक नाबालिग को 10 साल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि 3 अप्रैल 2016 को पुलिस को शिकायत मिली कि नरवाना के गांव राजगढ़ ढोभी में एक परिवार ने पूजा व रमेश को ऑनर किलिंग के तहत मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आगामी कार्रवाई करते हुए 7 लोगों ताराचंद पिता, व ताराचंद के भाई रामनिवास, शशि, राजकुमार, सुरेंद्र व एक नाबालिग को काबू करके जेल में भेजने का काम किया था। वही मामला अदालत में विचाराधीन था। अदालत ने गुरुवार को सभी 6 लोगों को ऑनर किलिंग का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। वही नाबालिग को दस साल की सजा दी।