सौर उर्जा टयूबवैल के लिए जल्द होगी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू : अतिरिक्त उपायुक्त

December 20, 2021

सौर उर्जा टयूबवैल के लिए जल्द होगी ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, 20 दिसंबर  रवि पथ :

नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग/हरेडा द्वारा किसानों की सौर उर्जा टयूबवैल की बढ़ रही मांग को देखते हुए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया जल्द ही शुरू की जाएगी।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्निल रविन्द्रा पाटिल ने जिले के सभी सोलर टयूबवैल के आवेदन कर्ताओं किसानों से अनुरोध किया है कि ऑनलाइन आवेदन प्रकिया से पहले सभी किसान अपने सोलर टयूबबैल की क्षमता 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी तथा 10 एचपी के साथ-साथ उनकी टाईप (मोनोब्लॉक/सबमर्सिबल) का चयन अपनी जरूरत के अनुसार करें। डीसी पम्प व एसी पम्प का चयन भी पहले ही करके रखें। किसान द्वारा गलत आवेदन करने पर विभाग को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए अपना आवेदन सोच समझकर आवश्कता अनुसार करें।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा सोलर टयूबबैल लगवाने वाले किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा हैं। सोलर सिस्टम लगाने का मुख्य उद्देश्य बिजली की खपत को कम करना है। सोलर सिस्टम लगाने से किसानों को बिजली पर निर्भर नहीं रहना पड़ता और खर्च शून्य हो जाता है। महंगाई के इस दौर में किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा का सोलर ट्यूबवेल एक बेहतर विकल्प है। इच्छुक किसान विभाग की वेबसाइट https://hareda.gov.in पर अपना आवेदन कर सकता है।