अक्टूबर में राशन कार्ड धारकों के लिए 1.43 लाख सरसों तेल की एलोकेशन जारी

September 16, 2020

अक्टूबर में राशन कार्ड धारकों के लिए 1.43 लाख सरसों तेल की एलोकेशन जारी

16 सितंबर रवि पथ :

प्रदेश सरकार ने सितंबर माह के लिए बीपीएल तथा एएवाई के 78415 राशन कार्ड धारकों के लिए 143283 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी की है। पात्र उपभोक्ताओं को दो लीटर प्रति कार्ड तथा 20 रुपये प्रति लीटर की दर से सरसों तेल वितरित किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने बताया कि हिसार के 24485 राशन कार्ड धारकों के लिए 98707 लीटर सरसों तेल, हांसी के 19889 राशन कार्ड धारकों के लिए 79020 लीटर सरसों तेल, आदमपुर के 6351 राशन कार्ड धारकों के लिए 26047 लीटर सरसों तेल, नारनौंद के 8648 राशन कार्ड धारकों के लिए 36831 लीटर सरसों तेल, उकलाना के 6423 राशन कार्ड धारकों के लिए 27622 लीटर सरसों तेल तथा बरवाला के 12619 राशन कार्ड धारकों के लिए 54704 लीटर सरसों तेल की एलोकेशन जारी की गई है।