आब्जर्वेशन होम से फरार मास्टरमाइंड सातवें बालबंदी को किया गिरफ्तार
20 अक्टूबर ,रवि पथ:
जिला पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने आब्जर्वेशन होम से फरार हुए बाल बंदियों की गिरफ्तारी के सख्त निर्देश दिए हुए है।जिसके फलस्वरूप थाना सदर हिसार की पुलिस टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में बेंसी जिला रोहतक निवासी अमित को गांव लितानि हिसार के इलाके से थाना सदर हिसार में आईपीसी की धारा 147/149/332/353/186/224/307/379 बी के तहत अंकित अभियोग संख्या 737 दिनांक 12.10.2020 में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी ने तीन अन्य बाल बंदियों के साथ मिलकर आब्जर्वेशन होम पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर व मोबाइल फोन छीन आब्जर्वेशन होम से भागने की योजना बनाई थीऔर बाकी सब को भी साज़िश में शामिल कर लिया।
आरोपी बेंसी जिला रोहतक निवासी अमरनाथ की हत्या के जुर्म में आब्जर्वेशन होम में रखा गया था।
पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि मैं गांव बैंसी जिला रोहतक के सरपंच कृष्ण की हत्या करना चाहता था। क्योंकि उसने मुझे जाती सूचक शब्द कह कर गालियां दी थी जिस पर उस से मेरी दुश्मनी हो गई। मै उसे मारने के लिए गया था पर वो नहीं मिला, परन्तु उसका भाई अमरनाथ मिला जिसकी मैंने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बेंसी जिला रोहतक निवासी कृष्ण सरपंच, बेंसी जिला रोहतक निवासी अमरनाथ की हत्या के अभियोग में गवाह है। इसलिए मैंने काफी दिन पहले से आब्जर्वेशन होम के सुरक्षा कर्मियों की हरकतों पर नजर रखना शुरू कर दिया था तथा बाकी बाल बंदियों के साथ आब्जर्वेशन होम से भागने की योजना बनाई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी को आज पेश अदालत कर घटना स्थल की निशानदेही करवाकर वारदात में प्रयोग डंडा बरामद किया है। व रिकवरी करने व बाकी बाल बंदियों की गिरफ्तारी के लिए 6 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है। बाकी बाल बंदियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।