खेदड़ में मृतक धर्मपाल के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : सोलंकी

July 11, 2022

खेदड़ में मृतक धर्मपाल के परिवार को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी दे सरकार : सोलंकी

बरवाला रवि पथ न्यूज़ :

आम आदमी पार्टी के नेता व हलका उकलाना से एसी सेल के पूर्व हल्का अध्यक्ष कमल सोलंकी ने बरवाला के समीप हल्का उकलाना के गांव खेदड़ में पहुंचकर धरनारत्त लोगों को अपना समर्थन दिया। कमल सोलंकी ने कहा कि खेदड़ गांव में राजीव गांधी थर्मल पावर प्लांट के सामने ग्रामीणों का धरना पिछले 90 दिन के करीब से जारी है।उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर लगातार शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही। सोलंकी ने कहा कि खेदड़ गांव में किसानों पर सरकार द्वारा लाठीचार्ज करवाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि इस लाठीचार्ज में खेदड़ गांव के किसान धर्मपाल की मौत हो गई उन्होंने सरकार से धर्मपाल के परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि मृतक का रिक्त स्थान तो किसी भी हालात में नहीं भरा जा सकता लेकिन परिवार को मुआवजा व सरकारी नौकरी देकर उनके जख्मों पर कुछ मरहम लगाया जा सकता है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द धरना कमेटी के साथ बातचीत करके इस मसले का हल निकाला जाए, क्योंकि बड़े से बड़े मसले का हल बातचीत से ही निकलता है।