आज संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में नकल के 28 मामले दर्ज

April 23, 2022

आज संचालित हुई सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में नकल के 28 मामले दर्ज

भिवानी, 23 अप्रैल, 2022 रवि पथ :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) फाईन आर्टस, संस्कृत साहित्य वेद सिद्धान्त (केवल गुरूकुल/संस्कृत विद्यापीठों के लिए) विषय की परीक्षा में विभिन्न उडऩदस्तों द्वारा आज नकल के 28 मामले दर्ज किए गए।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह द्वारा जिला हिसार के परीक्ष केन्द्रों का निरीक्षण किया, जहां परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही थी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव श्री कृष्ण कुमार, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी के बवानी खेड़ा व पुर के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया, जहां अनुचित साधन प्रयोग के 08 के पकड़े। बोर्ड प्रवक्ता ने आगे बताया कि संयुक्त सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी के बवानी खेड़ा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा नकल के 05 मामले दर्ज किए,
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए अध्यक्ष विशेष उडनदस्तों विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया तथा नकल के 08 केस दर्ज किए। गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 07 मामले दर्ज किए। प्रदेशभर में आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा के लिए 594 परीक्षा केंद्रों पर 22963 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए उन्होंने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के अतिप्रभावी उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा।