सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी एक-दिवसीय परीक्षा में 129 नकल के मामले दर्ज

August 18, 2021

सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी एक-दिवसीय परीक्षा में 129 नकल के मामले दर्ज

 01 केस प्रतिरूपण का दर्ज

भिवानी, 18 अगस्त, 2021 रवि पथ  :

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की आज आयोजित हुई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)अगस्त-2021 की एक-दिवसीय परीक्षा में नकल के 129 मामले दर्ज किये गये, जिनमें 01 केस प्रतिरूपण का शामिल है। बोर्ड द्वारा नियुक्त सभी उडऩदस्तों द्वारा परीक्षाओं के शान्तिपूर्वक संचालन व नकल रोकने में सफलता प्राप्त की।
यह जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने आज यहाँ बताया कि बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ.) जगबीर सिंह के उडऩदस्ते द्वारा जिला रोहतक के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 06 केस पकड़े।
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष श्री वी.पी. यादव के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी व जीन्द के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां भिवानी में 05 तथा जीन्द में नकल के 10 केस पकड़े।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव श्री हितेन्द्र कुमार, ह.प्र.से. के उडऩदस्ते द्वारा जिला भिवानी के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां पर परीक्षा शान्तिपूर्वक ढग़ से चल रही थी।
उन्होंने आगे बताया कि संयुक्त सचिव श्री पवन कुमार के उडऩदस्ते द्वारा जिला नारनौल एट महेन्द्रगढ़ के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा नकल के 18 केस दर्ज किए।
उन्होंने बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के लिए बोर्ड अध्यक्ष के स्पेशल उडऩदस्तों द्वारा सभी जिलों का निरीक्षण किया गया, जिसमें जिला-फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुरूग्राम, हिसार, झज्जर, करनाल, नारनौल एट महेन्द्रगढ़, पानीपत, रोहतक, सोनीपत एवं नूंह के परीक्षा केंद्रों में नकल के 52 केस पकड़े तथा अन्य उडऩदस्तों द्वारा नकल के 38 मामले दर्ज किए गए ।
उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र आर्य भट्ट हाई स्कूल (फतेहाबाद-1)पर नियुक्त केन्द्र अधीक्षक द्वारा दो परीक्षार्थियों के अनुचित साधनों के मामले दर्ज किए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र गुरू नानक गल्र्स व०मा० विद्यालय, करनाल-14(बी-1)पर नियुक्त ऑब्जर्वर द्वारा 01 प्रतिरूपण का केस दर्ज किया तथा केन्द्र अधीक्षक द्वारा एफ०आई०आर० दर्ज करवाई गई।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में करीब 15 हजार 554 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए, जिनके लिए प्रदेशभर में स्थापित 80 परीक्षा केंद्रों पर 80 केंद्र अधीक्षक नियुक्त किए गए। उन्होंने बताया कि परीक्षा सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हुई हैं। परीक्षाओं में नकल व अन्य अनुचित साधनों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए बोर्ड के विभिन्न अतिप्रभावी उडऩदस्तों द्वारा प्रदेशभर के केंद्रों पर पूर्ण दबाव बनाए रखा।