ऑनलाइन नकल करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा

ऑनलाइन नकल करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा

रवि पथ न्यूज़ :

ऑनलाइन नकल करते हुए पुलिस ने 4 लोगों को पकड़ा
इनके पास से परीक्षार्थियों के रोल नंबर, पेपर व संबंधित बातचीत भी मिली. बता दें कि जीटी रोड स्थित न्यू मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की लैब में एयरफ़ोर्स मैन रिक्रूटमेंट टेस्ट फॉर इंटेंक की भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा हो रही थी. यह परीक्षा चंडीगढ़,अंबाला, दिल्ली, जयपुर व अन्य जगहों पर भी हो रही थी. पुलिस को सूचना मिली कि लैब के पास ही कमरे में ब्लूटूथ के माध्यम से नकल कराई जा रही है. नकल कराने वालों ने कई लैब से संपर्क किया हुआ है. जब पुलिस की टीम ने वहां पर छापा मारा, तो 4 लोगों को रंगे हाथ पकड़ा.

 

ये कागजात हुए बरामद
अमित के कब्‍जे से दो मोबाइल फोन
रिक्‍की से दो फोन मिले
जितेंद्र से एक फोन मिला
धर्मबीर से एक फोन मिला
यह भी पढ़े – पीएम मोदी ने की पानीपत की बेटी की तारीफ, हादसे में बची थी बाल-बाल और परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान
बता दें कि इनके पास से मिले डाटा को चेक किया गया तो परीक्षार्थी के रोल नंबर, आदि की जानकारी मिली. वहीं ब्लूटूथ, टैब अन्य उपकरणों को सील कर लिया गया, मोबाइल फोन का डाटा भी अभी लिया जाना है, इसकी वजह से अभी इसे सील नहीं किया गया. वहीं पुलिस को शक है कि इन्होंने परीक्षार्थियों से लाखों रुपए में डील की होंगी कि अवैध तरीके से पास करवाने का वादा करके. इससे पहले यह आरोपी पकड़े गए. जांच की जा रही है कि क्या इससे पहले भी इन्होंने अन्य परीक्षाओं में ऐसे परीक्षार्थियों को पास करवाया है.