एनके गोयल को अग्रोहा विकास ट्रस्ट हिसार का बनाया जिला प्रधान, बधाई देने वालों का लगा तांता

February 6, 2021

एनके गोयल को अग्रोहा विकास ट्रस्ट हिसार का बनाया जिला प्रधान, बधाई देने वालों का लगा तांता

हिसार रवि पथ न्यूज़ : हिसार के व्यवसायी एवं प्रमुख समाजसेवी एनके गोयल को अग्रवाल विकास ट्रस्ट हिसार का जिला प्रधान बनाया गया।

एनके गोयल को जिला प्रधान बनाए जाने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। आपको बता दें कि एनके गोयल का जन्म जिला हिसार के गांव खैरी में हुआ था। आजकल एनके गोयल अपने व्यवसाय के साथ-साथ समाज सेवा के लिए बढ़-चढ़कर समय देते हैं और उनका निवास स्थान हिसार में है। उनकी समाज के प्रति लग्न और भावना को देखते हुए उन्हें अग्रवाल विकास ट्रस्ट हिसार का जिला प्रधान नियुक्त किया गया। इस पर एनके गोयल ने राज्यसभा सांसद सुभाष चंद्रा एवं पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। एनके गोयल ने कहा कि वह समाज के लिए सदैव पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे, वही अग्रवाल विकास ट्रस्ट को और आगे बढ़ाते हुए अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज की सेवा करना है, जिसके लिए वह लगातार लगे हुए हैं।

यही नहीं पिछले कई सालों से एनके गोयल विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे हैं। केवल हिसार शहर ही नहीं आसपास के गांवों, कस्बों व अन्य स्थानों पर भी वह अनेक सामाजिक कार्यक्रमों में पहुंचकर कार्य करते रहे हैं।जरूरतमंद व स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर के साथ-साथ अन्य बहुत से ऐसे कार्यक्रम जो संस्था द्वारा चलाए जाते हैं, उनमें भी एनके गोयल की अहम भूमिका रहती है। राजनीतिक जीवन के तौर पर भी वह एक कुशल राजनेता के तौर पर अपनी भूमिका में रहे हैं, और प्रदेश के कई नामी-गिरामी बड़े चेहरों के साथ एनके गोयल के संबंध प्रगाढ़ हैं। आध्यात्मिक तौर से भी एनके गोयल विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर भजन कीर्तन करवाते रहते हैं और श्री श्याम के भक्तों में भी एनके गोयल का हिसार में एक मुख्य स्थान है।