एचसीएस की परीक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त ने 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेेट नियुक्त किए

September 7, 2021

एचसीएस की परीक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त ने 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेेट नियुक्त किए

परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक ली

हिसार, 07 सितंबर  रवि पथ :

12 सितंबर को आयोजित की जाने वाली एचसीएस परीक्षा के दृष्टिगत उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेेट नियुक्त किए हैं। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए मंगलवार को उन्होंने ड्यूटी में लगे अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक ली और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि 12 सितंबर को दो शिफ्टों में हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित की जाने वाली एचसीएस (एक्स ब्रांच) तथा अदर एलाइड सर्विसेज के प्रिलिमनरी एग्जाम के दृष्टिगत शहर में 58 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकल रहित संचालित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समुचित प्रबंध किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखने के लिए 18 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की भी ड्यूटी लगाई गई है। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, प्रथम शिफ्ट का समय प्रात: 10 से 12 बजे तक तथा दुसरी शिफ्ट का समय बाद दोपहर 3 से 5 बजे तक रहेगा। उन्होंने सभी सैंटर सुपरिटेंडेंट एवं ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को आपसी तालमेल स्थापित करके परीक्षा को बेहतर ढंग से संपन्न करवाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने सभी ड्ïयूटी मैजिस्ट्रेट एवं सैैंटर सुपरिटेंडेंट को निर्देश दिए कि वे अपने सैंटरों पर जाकर बिजली, पीने का पानी, शौचालय, जैमर, सीसीटीवी कैमरे तथा सिटिंग प्लान सहित अन्य सभी कार्यों का निरीक्षण करें। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा एचपीएससी की परीक्षा के दृष्टिगत अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल को नोडल अधिकारी लगाया गया है। नगराधीश विजया मलिक भी परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के लिए ड्यूटी पर तैनात रहेंगी।
डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएंगे। परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए रखने के लिए एक उप-पुलिस अधीक्षक की भी ड्यूटी लगाई जाएगी। ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सैंटर सुपरिटेंडेंट सुरक्षा की आवश्यकता पड़ने पर 100 व 112 नंबर पर भी डायल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा सुरक्षा के समुचित प्रबंधों की निगरानी रखने के लिए एएसपी उपासना को नोडल अधिकारी लगाया गया है।
एचपीएससी के सदस्य जय भगवान गोयल ने बताया कि सरकार एवं आयोग द्वारा परीक्षा को नकल रहित संचालित करने के लिए सख्त हिदायतें जारी की गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर ड्ïयूटी मैजिस्ट्रेट तथा सैंटर सुपरिटेंडेंट परीक्षा को सुचारू ढंग से संपन्न करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित मापदंडों के अनुसार सभी प्रकार के समुचित प्रबंध किए जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त स्वप्रिल रविंद्रा पाटिल ने कहा कि परीक्षा के दिन संबंधित अधिकारी अपनी गाडिय़ों के आगे-पीछे ऑन एग्जाम ड्ïयूटी का स्टीकर लगाना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है। किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारी को परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी लेनी हो तो वे इस ग्रुप के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रशासन द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड की टीमें गठित की गई हैं, जो परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करेंगी।
इस अवसर पर एएसपी उपासना, नगराधीश विजया मलिक, जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित ड्यूटी मैजिस्ट्रेट एवं सैंटर सुपरिटेंडेंट उपस्थित थे।