नियमों की अनदेखी कर स्कूल में पढ़ रहे थे पहली से आठवीं तक के बच्चे
भिवानी रवि पथ :
प्रदेश सरकार ने भले ही स्कूल खोलने की अनुमति ना दी हो मगर निजी स्कूल संचालक न केवल बच्चों को बुला रहे है बल्कि पूरी कक्षाएं भी लगा रहे है। ऐसा ही मामला सामने आया बड़ेसरा गांव में। गुप्त सूचना के बाद मुख्यमंत्री उड़नदस्ते, जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह की टीम स्कूल पहुंची तो पहली से आठवीं तक के बच्चों की कक्षाएं लग रही थी। इस बारे में प्रिंसिपल को हिदायत दी गई और नोटिस भी जारी किया गया। नोटिस के जवाब के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने शहर में चार अन्य जगह छापा मारकर करीब 1300 किलो रसगुल्ले से भरी गाड़ी पकड़ी। तीन जगह से घी, दूध, खोवा और पतीसा के सैंपल लिए गए।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से एसआई राजबीर सिंह के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, सीआईडी से एसआई सुनील कुमार, एयरसेल धर्मेंद्र ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ेसरा गांव स्थित एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में टीम पहुंची तो हैरान रह गई। सभी कक्षाओं में बच्चे बैठे थे। 11वीं, 12वीं कक्षा के नहीं बल्कि पहली से आठवीं तक के। जबकि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर स्कूलों को बंद कर रखा है। केवल 11वीं और 12वीं के बच्चों को सिर्फ अपनी पढ़ाई संबंधित परेशानी के समाधान के लिए ही आने की अनुमति है। स्कूल में पहली से आठवीं कक्षा तक के करीब 80 बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा था।
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते व जिला शिक्षा विभाग की टीम पहुंची तो एक-एक कक्षा में 20 से 30 बच्चे बैठे थे। जिसके बाद बच्चों से पूछताछ की गई तो पाया कि पिछले करीब 10 दिन से स्कूल नियमित रूप से लग रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह ने स्कूल से संबंधित रिकार्ड लेकर स्कूल प्राचार्य को हिदायत दी कि कोविड-19 के मध्यनजर कक्षा प्रथम से कक्षा आठवीं तक के बच्चों को स्कूल में न बुलाया जाए। स्कूल में अन्य खामियां भी मिली, जिसके बाद स्कूल को नोटिस जारी किया गया। जिसके बाद आगामी विभागीय कार्रवाई की जाएगी। चार जगह निरीक्षण कर लिए मिठाइयों के सैंपल सील
मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने शहर में चार और जगह निरीक्षण किया। सबसे पहले हनुमान गेट चौ. बंसीलाल पार्क के साथ निरीक्षण किया और एक दुकान से दूध और खोए के सैंपल जांच के लिए सील किए। इसके बाद न्यू भारत नगर में निरीक्षण किया गया। जहां से घी का सैंपल लिया गया। टीम ने रोहतक गेट पर एक किराना स्टोर का निरीक्षण कर यहां से पतीसा का सैंपल लिया। यहां के बाद सीएम फ्लाइंग टीम ने सब्जीमंडी के पास रोहतक रोड पर रसगुल्लों से भरी एक गाड़ी पकड़ी। जिसमें करीब 1300 किलो रसगुल्ले थे। जिन्हें बिक्री के लिए यहां लाया गया था। टीम शाम तक इसकी जांच में जुटी थी।