नियम 134ए के तहत नौंवी से 12वीं कक्षा का भी पैसा निर्धारित करे सरकार- कुंडू

December 4, 2021

नियम 134ए के तहत नौंवी से 12वीं कक्षा का भी पैसा निर्धारित करे सरकार- कुंडू

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की जिला स्तरीय बैठक आयोजित

हिसार, 04 दिसंबर  रवि पथ :

हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ हिसार की जिला स्तरीय बैठक प्रगति सीनियर सेकंडरी स्कूल खरड़ अलीपुर में आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान महाबीर यादव ने की, जबकि संघ के प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू व प्रांतीय संरक्षक तेलुराम रामायणवाला मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच संचालन ब्लॉक हिसार प्रथम के अध्यक्ष प्रदीप यादव ने किया।
बैठक में पहुंचने पर सर्वप्रथम जिला व ब्लॉक कार्यकारिणी ने प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। संरक्षक तेलुराम ने कहा कि आधे से ज्यादा सत्र बीत चुका है, लेकिन अभी तक अस्थाई स्कूलों का एक्सटेंशन लेटर जारी नहीं किया गया है। इससे प्रदेश के लाखों बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है। इसलिए जल्द से जल्द एक्सटेंशन लेटर जारी करके बोर्ड संबंद्धता फीस भरवाई जाए। इसके साथ ही एमआईएस पोर्टल पर काम कर रहे अमान्यता वाले मिडल स्कूलों से भी मिडल की बोर्ड संबंद्धता फीस भरवाई जाए। जिला प्रधान महाबीर यादव ने कहा किबहुत से स्कूलों की फाइलें एग्जिस्टिंग सूची में नाम डलवाने के लिए शिक्षा सदन पंचुकला में जमा है। उनकी एक्जिस्टिंग सूची भी जल्द से जल्द जारी की जाए। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने कहा कि नियम 134ए का नौंवी से 12वीं कक्षा तक का पैसा निर्धारित करके पिछले पांच वर्षों का पैसा तुरंत संबंधित स्कूलों को दिया जाए तथा कक्षा दूसरी से आठवीं तक का पैसा भी बढ़ाया जाए, क्योंकि सरकार ने हर वर्ष पैसा बढ़ाने का वादा किया था। उन्होंने कहा कि बिना एसएलसी के सरकारी स्कूलों में जिन बच्चों का दाखिला गैर कानूनी तरीके से किया गया था, उन बच्चों से एसएलसी मंगवाई जाए ताकि उनकी तरफ प्राइवेट स्कूलों की जो फीस बकाया है, वो मिल सके। इस अवसर पर जिला वरिष्ठ उपप्रधान रोहताश देवां, सचिव अनिल शर्मा, उपप्रधान सुशील रंगा व बलराज मुवाल, कोषाध्यक्ष पंकज स्याहड़वा, सलाहकार अशोक शर्मा व सुनील मित्तल, हांसी शहरी प्रधान रविंद्र शर्मा व ग्रामीण प्रधान प्रदीप पूनिया, बरवाला ग्रामीण अध्यक्ष राजेंद्र अत्री व शहरी अध्यक्ष नवीन महता, बास अध्यक्ष बलबीर बास, उकलाना अध्यक्ष रवि बिश्रोई नारनौंद अध्यक्ष जदगीश भैंरो, हिसार ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप यादव, रामलाल, ईश्वर बुरे, हरिओम, वजीर हैबतपुर, जयवीर शर्मा, प्रदीप पेटवाड़, सुरेश शर्मा, सतपाल, फूल कुमार, होशियार सिंह लाडवा, बीर सिंह, राजबीर हुड्डा, शेर सिंह, संजीव, कुलबीर, बलराज, शमशेर मुजादपुर, राजबीर, उमेश व शिव कौशिक सहित अन्य पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।