अटल जी ने रखी आधुनिक भारत की नींव : सुरेंद्र पुनिया

December 25, 2021

अटल जी ने रखी आधुनिक भारत की नींव : सुरेंद्र पुनिया

बरवाला विधानसभा क्षेत्र के भाजपा एवं सामाजिक कार्यकत्र्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस

बरवाला रवि पथ :

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के आह्वान पर आज पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती बूथ स्तर पर मनाई गई। बरवाला हलका में भी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रमों का आयोजन कर पूर्व प्रधानमत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया गया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
बरवाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पशुपालन प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक सुरेंद्र पुनिया ने कहा कि आज पूरे देश में आज जिला व तहसील स्तर पर प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने प्रधानमंत्री के रूप में आधुनिक और शक्ति सम्पन्न भारत की नींव रखी और कई ऐसे महत्वपूर्ण फैसले लिए जिनके लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क परियोजना को लागू किया, जिसका लाभ अब पूरे देश को मिल रहा है। इस योजना के जरिए सभी गांवों में अच्छी सड़के पहुंची और यातायात सुगम हुआ। उन्होंने कहा कि नई दूरसंचार नीति, सर्वशिक्षा अभियान जैसे महत्वपूर्ण कदम उठाए व लाहौर बस सेवा की शुरूआत की। पोखरण में परमाणु परीक्षण किया, जिसके कारण देश पूरे विश्व में एक मजबूत एवं ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभरा। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी सही मायनों में भारत रत्न हैं जिन्हें राष्ट्र हमेशा स्मरण करता रहता रहेगा। उन्होंने कहा कि देश की प्रमुख नदियों को जोडऩे की महत्वाकांक्षी योजना अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में बनी थी, लेकिन कांग्रेस का शासन आते ही इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि यह परियोजना क्रियांवित हो जाती तो देश को बाढ़ व सुखे की समस्या से हमेशा के लिए निजात मिल जाती। उन्होंने बताया कि 2014 में भाजपा की सरकार बनने के बाद इस परियोजना पर नए सिरे से काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर पार्टी के जिला सचिव एवं पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के प्रधानमंत्री काल में किसान क्रेडिट कार्ड जैसी अहम योजना शुरू की गई, जिससे किसानों को काफी लाभ मिला। जिला सचिव ने कहा कि वाजपेयी जी ने प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए शहीद सैनिकों को सही मायनों में सम्मान देने का काम किया और शहीद सैनिकों के पार्थिव शरीर को उनके घर पहुंचाया और उनके परिवार को भी आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी महान कवि हृदय, लेखक व औजस्वी वक्ता थे। उन्होंने राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर रणधीर सिंह धीरू, प्रवीण सैनी, पंकज बादल, मुनीश गोयल, ताराचंद एम सी, ओम प्रकाश सैनी, सुरेश बंसल वाईस चेयरमैन, अनूप सैनी, परमिंदर सैनी, मोनू संदूजा, धर्म सिंह लांगियान, बलजीत सैनी, दर्शन वर्मा, सुंदर एमसी, विनोद बंसल, मनीराम, रोहतास, कपूर सिंह, सतीश कुमार, मदन कामरेड, मनोज जैन, संजय जैन आदि भी मौजूद रहे।