नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती  : डिप्टी स्पीकर

November 22, 2020

नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी व्यर्थ नहीं जाती  : डिप्टी स्पीकर

हिसार, 22 नवम्बर रवि पथ :

नि:स्वार्थ भावना से किया भलाई का कार्य व जरूरतमंदों की सहायता कभी
व्यर्थ नहीं जाती और वह कार्य हमेशा सफल होता है, क्योंकि ऐसे कार्यो में परमपिता परमात्मा स्वयं विराजमान हो कर सभी कार्य सफल करते है। डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने स्थानीय पटेल नगर में स्थित भागीरथ ओड धर्मशाला में आरोग््य हैल्थ संैटर द्वारा जरूरतमंदों के लिए लगाए गए विशाल मैडिकल कैम्प मेें उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए यह बात कहीं। धर्मशाला के सदस्यों से आग्रह पर उन्होंने धर्मशाला के विकास कार्यो के लिए 21 लाख रूपये की राशि देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष ढिगंड़ा ने की।
डिप्टी स्पीकर गंगवा और आरोग््य हैल्थ सैंटर के मुख्य महासचिव नरेश
महता व सदस्यों ने विधिवत रूप से फ्री मैडिकल कैम्प का शुभारंभ किया। मैडिकल कैम्प में नगर के वरिष्ठï चिकित्सकों ने 220 मरीजों की जांच करके उन्हें दवाईयां दी। कैम्प में लगभग 300 मरीजों ने शुगर व बीपी की जांच करवाई। इस अवसर पर आरोगय हैल्थ सैंटर के संचालक नरेश महता ने कहा कि उन के सैंटर मेें असाध्य रोगों का नि:शुल्क उपचार होता है व यथा संभव उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाते है।
आरोगय हैल्थ सैंटर के सदस्यों ने मुख्यातिथि रणबीर गंगवा तथा अन्य अतिथियों को सम्मान स्वरूप पगड़ी पहनाई व समृद्घि चिंह भेंट किया। इस अवसर पर डिप्टी स्पीकर द्वारा अपनी सेवाएं देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पिछड़ा वर्ग आयोग के पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, नरेश महता, डा. नरेश, पार्षद महेंद्र जुनेजा, मण्डल अध्यक्ष अनुवेश यादव, डॉ. महिपाल मुंजाल, ए डी महता, चंद्रभान गांधी, पिंकी खंना, विजय नागपाल, ओम प्रकाश महता, रामलाल कुड़ावला, महेंद्र ठकराल, नीरज ग्रोवर, अनिल नापा, शिवदयाल सांबरा, कृष्ण खांबरा, हीरालाल, विशन गंगवानी पूर्व पार्षद, सौरभ चराया, नंदलाल नाहर, बिशंबर दास मुडाई, रमेश गंगवानी, संजय सोनी इत्यादि उपस्थित रहे।