उपायुक्त ने निरोगी हरियाणा, अमृत सरोवर, ड्यूल डेस्क, ई-अधीगम एवं मॉडल संस्कृति स्कूल के कार्यों की समीक्षा की

June 15, 2023

उपायुक्त ने निरोगी हरियाणा, अमृत सरोवर, ड्यूल डेस्क, ई-अधीगम एवं मॉडल संस्कृति स्कूल के कार्यों की समीक्षा की

हिसार,  रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने बुधवार को निरोगी हरियाणा, अमृत सरोवर, डयूल डेस्क, ई-अधीगम एवं मॉडल संस्कृति स्कूल के विभिन्न कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने एवं डाटा को चैक करने के निर्देश दिए हैं
उन्होंने निरोगी हरियाणा योजना की समीक्षा करते हुए आशा वर्कस, नर्सों एवं चिकित्सा अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए। जिले में आयुष्मान कार्ड के तहत प्रतिदिन एक हजार व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जा रही है। निरोगी हरियाणा योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में हेल्थ चेकअप की सुविधा उपलब्ध कराना है। अगर हेल्थ चेकअप के दौरान कोई बीमारी निकलती है तो उसका मुफ्त में इलाज किया जाएगा।
उपायुक्त ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को तालाबों की जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण कार्यों को रोकने एवं हटवाने तथा दूषित पानी को तालाबों में आने से रोकने की आवश्यक व्यवस्था करने की हिदायत दी है। जिले में 216 तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं जिर्णोद्वार किया जाना है, अब तक 130 तालाबों पर कार्य पूर्ण हो चुका है। मनरेगा के तहत 100 एवं पंचायती राज विभाग के तहत 30 तालाबों का सौंदर्यीकरण एवं जिर्णोद्वार किया जा चुका है। तालाबों को 3 श्रेणी अमृत, अमृत प्लस एवं अमृत प्लस-प्लस में बाटा गया है। उन्होंने बताया कि तालाबों के सौंदर्यीकरण के तहत तालाब की खुदाई करना, तालाब के किनारों पर बांध बनाना, पेड़ पौधे लगाना, सोलर लाईट, बैंच, पशुओं के लिए तालाबों में स्वच्छ जल की व्यवस्था करना आदि कार्य किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने ई-अधिगम योजना के तहत स्कूली छात्रों को वितरित किए गए टैबलेट की नियमित रूप से डैशबोर्ड पर निगरानी करने की हिदायत दी है। यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा कि अध्यापक टेबलेट पर शैक्षणिक कार्य करवा रहे हैं या नहीं और विद्यार्थी भी टेबलेट पर काम कर रहे हैं या नहीं। सरकार ने जिन उद्देश्यों के साथ टेबलेट वितरित किए हैं वे उद्देश्य पूरे होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के उच्चतम स्तर के लिए आधुनिक युग में इंटरनेट व तकनीकी माध्यम से नई-नई अवधारणाओं एवं कल्पनाओं का समागम किया जा सकता है। शिक्षा स्कूली शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल आरंभ किए गए हैं। इन सभी स्कूलों में सभी मूलभूत सुविधाएं जैसे कि कम्प्यूटर लैब, साइंस लैब व एक्टिविटी रूम इत्यादि सुनिश्चित की जाए। इसके अतिरिक्त सभी स्कूलों में ड्यूल डेस्क होने चाहिए। जिन भी स्कूलों में यदि किसी चीज का अभाव है तो उसकी सूची उन्हें जल्द से जल्द बनाकर दी जाए। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई हिंदी माध्यम के बजाय अंग्रेजी माध्यम से करवाने के लिए मॉडल संस्कृति स्कूल बनाए गए हैं। इनमें अध्यापकों की कमी को कौशल विकास के तहत जल्द ही पूर्ण किया जाएगा। बैठक में सीईओ अश्वीर नैन, मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी मनीषा मलिक, पीएमओ डॉ रत्ना भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Tags: