भिवानी-हांसी-बरवाला मार्ग तथा हिसार के साउथ बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी लाएं एनएचएआई के अधिकारी : सांसद बृजेंद्र सिंह

December 11, 2020

भिवानी-हांसी-बरवाला मार्ग तथा हिसार के साउथ बाईपास के निर्माण कार्य में तेजी लाएं एनएचएआई के अधिकारी : सांसद बृजेंद्र सिंह

जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

हिसार, 11 दिसंबर रवि पथ :

हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह ने राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे हिसार जिला की विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं को पूरा करने के कार्य में तेजी लाएं। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने यह बात कही। बैठक में राज्यसभा सांसद डॉ. डीपी वत्स, हांसी विधायक विनोद भ्याणा, बरवाला विधायक जोगीराम सिहाग, मेयर गौतम सरदाना, उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी व अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव भी मौजूद थे।
भिवानी-हांसी-बरवाला मार्ग तथा हिसार के साउथ बाईपास के निर्माण कार्य को लेकर अभी तक हुई प्रगति के संबंध में हुई चर्चा के दौरान राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवगत करवाया कि इन दोनों परियोजनाओं की डीपीआर तैयार की जा रही है। भिवानी-हांसी-बरवाला मार्ग लगभग 70 किलोमीटर लंबा होगा। इसका आधा क्षेत्र भिवानी जिले और लगभग आधा क्षेत्र हांसी से बरवाला तक का होगा, जिस पर लगभग 300 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। सांसद बृजेंद्र सिंह ने अधिकारियों से दोनों परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट देने को कहा ताकि वे केंद्र के स्तर पर बातचीत करके सभी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करवा सकें। बैठक के दौरान हांसी के विधायक विनोद भ्याणा तथा बरवाला के विधायक जोगीराम सिहाग ने कहा कि हांसी-बरवाला राजमार्ग बनने तक इस सडक़ मार्ग को दूरूस्त किया जाए ताकि लोगों को आवागमन में दिक्कत न हो। इस संबंध में अवगत करवाया गया कि इस मार्ग को दूरूस्त करने का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा बहुत जल्द आरंभ कर दिया जाएगा।
राज्यसभा सांसद डीपी वत्स द्वारा हांसी-पेटवाड़ सडक़ मार्ग की जानकारी लेने पर बताया गया कि इस मार्ग पर मार्च-2021 तक निर्माण कार्य किया जाएगा। बैठक के दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे हिसार में सभी राजमार्गों पर लंबित पड़े सर्विस रोड़ और उनकी रिएलायनमेंट के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करें। इसके अतिरिक्त जहां पर भी लाईटों की व्यवस्था नहीं है, वहां पर लाईटें लगाई जाएं।

हवाई अड्डïे की पट्टïी के विस्तार के बाद तलवंडी मार्ग बंद हो जाएगा । ढंढूर के समीप से बरवाला को जाने वाले राजमार्ग पर बढऩे वाले दबाव के मद्देनजर सभी प्रकार के वैकल्पिक प्रबंध समय रहते पूर करने के निर्देश भी दिए गए।
अमरूत योजना के तहत गांव सातरोड में चल रहे विकास कार्यों को लेकर सांसद बृजेंद्र सिंह ने अधिकारियों से कहा कि वे सीवरेज, पेयजल तथा सडक़ से जुड़े विभिन्न कार्यों को पूरा कराने में तेजी दिखाएं। ढ़ाणियों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने को लेकर उन्होंने कहा कि इस संबंध में दिशा कमेटी की तरफ से एक प्रस्ताव तैयार किया जाए ताकि वे केंद्र के स्तर पर अन्य जरूरी औपचारिकताओं को पूर्ण करवा सकें।
मनरेगा योजना की समीक्षा के दौरान सांसद ने कहा कि कोविड की परिस्थितियों के मद्देनजर इस योजना के तहत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया जाए। सरकार ने भी इस दिशा में रोजगार प्रदान करने के लक्ष्य को दोगुना कर दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार वर्ष-2022 तक सभी को आवास उपलब्ध करवाना चाहती है, इसलिए अधिकारी वास्तविक जरूरतमंदो की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ मुहैया करवाएं। राष्टï्रीय व राज्य आजिविका मिशन की समीक्षा के दौरान सांसद बृजेंद्र ने कहा कि विभिन्न सहायता समूहों द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता, ब्राडिंग तथा मार्केटिंग इत्यादि को लेकर एक ट्रेड मार्क उपलब्ध करवाया जाए। उन्हें अवगत करवाया जाए कि इस दिशा में ट्रेड मार्क के लिए आवेदन कर दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के बारे में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सामुदायिक शौचालय बनवाने के साथ-साथ उनका रखरखाव करना बेहद जरूरी विषय है, इसलिए पंचायतों के साथ मिलकर इस कार्य की निरंतर निगरानी की जाए।
जिला में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के दौरान उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने अवगत करवाया कि फिलहाल स्थिति पूरे नियंत्रण में है, लेकिन 15 जनवरी तक ठंड के बढ़ते प्रभाव के चलते कोरोना मामलों में बढ़ोतरी की संभावना सें इंकार नहीं किया जा सकता। इस पर सांसद बृजेंद्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर को कार्यान्वित किया जाए, यदि खंड स्तर पर उपलब्ध करवाए गए वेंटिलेटर किन्हीं कारणों से संचालित नहीं हो रहे तो उन्हें नागरिक अस्पताल या मिलिट्री अस्पताल में संचालित किया जाए। इस अवसर पर उन्होंने सभी विधायकों से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित अन्य मुद्दों को भी दिशा कमेटी की बैठक में रख सकते हैं। इन मुद्दों की कार्रवाई को अलग से रिकार्ड किया जाएगा और इन पर हुई प्रगति की भी नियमित रूप से समीक्षा की जाएगी।
बैठक के दौरान सांसद बृजेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, एमपी लैड, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, सुगम्य भारत अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी व ग्रामीण, अमरुत योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, जल जीवन मिशन, मिट्टी स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, हाइवे व रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की और इनके बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला परिषद की सीईओ शालिनी चेतल, हांसी के एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत, नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना, सीटीएम राजेंद्र कुमार, भाजपा नेता सीमा गैबीपुर व सरोज सिहाग सहित दिशा कमेटी के सदस्यगण व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।