लक्ष्मी बाई चौक से मलिक चौक तक बनने वाले चार मार्गीय सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ

February 10, 2021

लक्ष्मी बाई चौक से मलिक चौक तक बनने वाले चार मार्गीय सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ

एक करोड़ 91 लाख 34 हजार रूपये की राशि से जून माह तक पूरा होगा निर्माण कार्य

हिसार, 10 फरवरी  रवि पथ :

लक्ष्मी बाई चौक से मलिक चौक तक बनने वाले चार मार्गीय सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ बुधवार को विधायक डा0 कमल गुप्ता की उपस्थिति में हुआ। विधायक डा0 गुप्ता ने पार्टी के वरिष्ठï वयोवृद्व कार्यकर्ता फकीर चन्द शर्मा के हाथों नारियल तोडक़र निर्माण कार्य को शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों की मांग पर लक्ष्मी बाई चौक से मलिक चौक तक चार मार्गीय सडक़ की घोषणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा की गई थी। मुख्यमंत्री घोषणा अनुरूप इस सडक़ का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया जाएगा। इस सडक़ की लम्बाई 1.220 किलोमीटर होगी।
डा0 कमल गुप्ता ने बताया कि इस सडक़ के बीच में 1. 20 मीटर का वर्ज होगा तथा दोनों तरफ सडक़ की चौड़ाई सात-सात मीटर होगी। सडक़ के दोनों ओर पैदल आवागमन के लिए फुटपाथ का निर्माण भी करवाया जाएगा। इसके निर्माण कार्य पर कुल एक करोड़ 91 लाख 34 हजार रूपये की राशि खर्च होगी। यह सडक़ मार्ग इस वर्ष जून माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। डा0 गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल की विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रदेश सरकार ने विकास कार्यो की गति को रूकने नहीं दिया है। नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं और उनकी जरूरतों के मदï्ïदेनजर जिले में अनेक विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त जल्द ही कई नये विकास कार्यो पर भी निर्माण कार्य आरम्भ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास तथा हरियाणा एक-हरियाणवीं एक की भावना के अनुरूप प्रदेश के समस्त हल्कों में बिना किसी भेदभाव के समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं


इस अवसर पर वरिष्ठï भाजपा नेता सुजीत कुमार, मीडिया प्रभारी रामचन्द्र गुप्ता, प्रवीण पोपली, विकास जैन, सुनील शर्मा, लोकेश असीजा, भूपेन्द्र राघव, ललित सोनी, राजीव राजपाल, व्यापार मण्डल से प्रदीप अग्रवाल, अशोक शर्मा, भीमसेन अग्रवाल, कार्यकारी अभियंता पीडब्लूडी विशाल कुमार, एसडीओ गौरव जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।