उपायुक्त ने किया सरल केंद्र का औचक निरीक्षण अन्य जगह पर कार्य करने पर दो कंप्यूटर ऑप्रेटर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

June 16, 2021

उपायुक्त ने किया सरल केंद्र का औचक निरीक्षण
अन्य जगह पर कार्य करने पर दो कंप्यूटर ऑप्रेटर के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

लोगों के कार्य निर्धारित समय में करने के दिए निर्देश

भिवानी 15 जून  रवि पथ :

उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने मंगलवार शाम को लघु सचिवालय परिसर स्थित सरल केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सरल केंद्र में किसी भी प्रकार से अनियमितता न हो और लोगों के कार्य निर्धारित समयानुसार किए जाएं। लोगों के कार्य टोकन के हिसाब से निर्धारित समयावधि में किए जाएं। उपायुक्त श्री आर्य ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर दो कर्मचारियों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए।
मंगलवार को शाम करीब चार बजे उपायुक्त श्री आर्य को सरल केंद्र में लोगों की भीड़ लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही उपायुक्त श्री आर्य सरल केंद्र पहुंचे। उन्होंने वहां पर कार्य के लिए आए लोगों से बात की और उनके एक साथ एकत्रित होने का कारण भी जाना। औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने यहां पर कार्य कर रहे पटवारियों व कंप्यूटर ऑप्रेटर से भी उनके कार्य करने के बारे में जानकारी ली। उपायुक्त ने यह भी जानकारी ली कि कौन कर्मचारी कब से यहां पर कार्य कर रहा है और कौन कर्मचारी किस तहसील या अन्य सरल केंद्र से यहां पर आया है। उपायुक्त ने पटवारियों व कंप्यूटर ऑप्रेटर को सख्त निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि के तहत लोगों के कार्य करें। किसी भी व्यक्ति से निर्धारित फीस से अधिक पैसे वसूल न किए जाएं, यदि किसी कर्मचारी ऐसी शिकायत मिलती है तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


निरीक्षण के दौरान कंप्यूटर ऑप्रेटर अनिल कुमार और नरेंद्र कुमार तहसील का कार्य करते पाए गए, जबकि उनको सरल केंद्र का कार्य किए जाने के आदेश जारी किए गए थे। इस पर उपायुक्त ने उनके खिलाफ कार्र्रवाई किए जाने के आदेश जारी किए। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री आर्य ने डीआईओ पंकज बजाज व तहसीलदार रविंद्र कुमार को मौके पर बुलाया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरल केंद्र में टोकन के आधार पर लोगों का प्रवेश हो। अपनी बारी आने तक लोग प्रतीक्षा कक्ष में बैठें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर नागरिकों के लिए पेयजल का भी प्रबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरल केेंद्र में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं चाहिए। उल्लेखनीय है कि सरल केंद्र पर जमाबंदी और नकल और रजिस्ट्री के लिए फोटो खिंचवाने का कार्य किया जाता है।
कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के निर्देश
उपायुक्त श्री आर्य ने निर्देश दिए कि जिन कंप्यूटर ऑप्रेटर को उनको दिया गया नया कार्य करने में परेशानी होती है या उनको कार्य करना नहीं आ रहा है, उनको कार्यदिवस में शाम पांच से सात बजे तक और शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण दिया जाए। यदि फिर भी कर्मचारी कार्य करने में दक्ष नहीं होता है तो उसको बाहर का रास्ता दिखाया जाएग, उसकी जगह पर निपुण व दक्ष कर्मचारी को लिया जाएगा।