मंडल आयुक्त गीता भारती द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैबीपुर एवं आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिराय का निरीक्षण किया गया।

August 19, 2023

मंडल आयुक्त गीता भारती द्वारा आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल गैबीपुर एवं आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल घिराय का निरीक्षण किया गया।

रवि पथ न्यूज़ :

जिला परियोजना संयोजक ज्ञान सिंह के साथ किए गए निरीक्षण में बहबलपुर स्कूल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई। कक्षा कक्ष में जाले व पुराने चार्ट लगे हुए थे तथा मिड डे मील में खाना मेन्यू/चार्ट के अनुसार सही नहीं बना हुआ था। खाने का सामान एवं बर्तन आदि सुव्यस्थ्ति ढंग से नहीं रखे गये थे। जब आयुक्त ने मिड डे मील का रिकार्ड दिखाने बारे कहा तो रिकार्ड विद्यालय में नहीं पाया गया व लाइब्रेरी निरीक्षण करने पर लाइब्रेरी में पुस्तक वितरण रिकार्ड सही नहीं पाया गया तथा पुरानी पुस्तके अव्यस्थित रुप से रखी गई थी, इस बारे में प्राचार्य को तीन दिन में उपरोक्त सभी प्रकार की व्यवस्था करने बारे निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान आरोही मॉडल सी0सै0 स्कूल गैबीपुर में साफ सफाई की व्यवस्था दुरस्त पाई गई तथा गर्ल्ज हॉस्टल का निरीक्षण किया गया जिसमें छात्राओं से खाने की व्यवस्था, पीने के पानी, लाईट व हॉस्टल कर्मचारियों के व्यवहार के बारे में बातचीत की जो कि संतोषजनक पाया गया। बाद में आयुक्त महोदया ने पुरे स्टाफ की मिटिंग ली जिसमें प्रत्येक प्राध्यापक से उनके परीक्षा परिणाम व शिक्षा व्यवस्था बारे विचार विमर्श किया। पिछले 10 वर्षो के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों का रिकार्ड तैयार करके तीन दिन में जिला परियोजना कार्यालय में जमा करवाने के लिए प्राचार्य को आदेशित किया गया।

आरोही मॉडल सी0सै0 स्कूल घिराय का निरीक्षण किया गया जिसमें सफाई व्यवस्था दुरस्त नहीं पाई गई तथा लाइब्रेरी में निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने बच्चों से पुछताछ की, जिसमें उन्होंने बताया कि हमें अग्रेजी अखबार व पत्र-पत्रिकाएं प्रदान की जाये। इस पर आयुक्त महोदया द्वारा तुरन्त संज्ञान लेते हुए इस बारे प्राचार्य को उचित व्यवस्था करने बारे आदेशित किया तथा लाइब्रेरी में अन्य पुस्तके अव्यस्थित रुप से रखी हुई पाई गई। इसी विद्यालय में भौतिकी लैब के निरीक्षण दौरान कुछ कमियां पाई गई, जिसमें आयुक्त महोदया ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को प्रत्येक उपकरण की जानकारी होनी चाहिए व विद्यार्थियों को लैब में प्रैक्टिकल कार्य भी करवाया जाना चाहिए, इसके लिए प्राध्यापक भौतिक नितिन कुमार व मोनिका शर्मा, प्राचार्या को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

गर्ल्ज हॉस्टल का निरीक्षण किया गया तथा वहां पर सफाई व्यवस्था दुरस्त पाई गई। अन्य प्रकार की व्यवस्था जैसे ( बर्तन, खाने का सामान की व्यवस्था) इत्यादि दुरस्त पाई गई तथा इसके लिए हॉस्टल वार्डन की प्रशंसा की गई।

अंत में आयुक्त ने  ज्ञान सिंह जिलोवा, जिला परियोजना संयोजक को निर्देश दिये कि वे समय-2 इन विद्यालयों का औचक निरीक्षण करें, जिससे इन विद्यालयों में और अधिक सुधार किया जा सके।

 

 

Tags: , , , ,