उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव बधावड़ व खरक पूनिया में जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण

October 2, 2022

उपायुक्त उत्तम सिंह ने गांव बधावड़ व खरक पूनिया में जलभराव क्षेत्रों का किया निरीक्षण

हिसार, 02 अक्टूबर रवि पथ :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि गांव बधावड़ के नागरिकों को जलभराव की स्थिति से स्थाई तौर पर निजात दिलाने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा दो ड्रेन बनाई जाएगी।
उपायुक्त रविवार को गांव बधावड़ व खरक पूनिया में जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण करने के उपरांत ग्रामीणों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वर्तमान स्थिति से लोगों को जलभराव से निजात दिलाने के लिए अतिरिक्त पंपिंग सेट लगाकर पानी की निकासी की जाएगी। जलभराव के कारण किसानों की खराब हुई खरीफ फसलों का निरीक्षण करने के लिए राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। किसानों की जलभराव के कारण लगभग एक हजार एकड़ में कपास व अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं। उन्होंने खेतों में जाकर जलभराव की स्थिति का अवलोकन किया और सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता बिमल कुमार बिश्नोई को पानी की निकासी के लिए लगाए गए पेंटिंग सेट की क्षमता बढ़ाने तथा अतिरिक्त पंपिंग सेट लगाने के भी निर्देश दिए। गांव की आबादी एवं स्कूल में जलभराव की स्थिति का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से सिंचाई विभाग द्वारा बनाई जाने वाली ड्रेनों तथा अन्य कार्यों में ग्रामीणों द्वारा सहयोग करने के लिए कहा।
ग्रामीणों ने उपायुक्त के समक्ष जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने, आबादी के अंदर खड़े पानी के कारण जिन मकानों में पानी खड़ा है उनका सर्वे करवाने, वर्ष 2020 -21 की लंबित मुआवजा राशि दिलवाने तथा गांव में फोगिंग मशीन से छिड़काव करवाने का अनुरोध किया ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से बचा जा सके।
इस अवसर पर एसडीएम अशवीर नैन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण सुनील सिवाच, मेवा सिंह, शमशेर सिंह, जोगेंद्र सिंह, भरत सिंह नंबरदार, पूर्व सरपंच लक्ष्मण, समुंदर बुरा सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।