स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने चिकित्सा संस्थानों चौधरीवास, गौरच्छी, बरवाला तथा सिविल अस्पताल हिसार का किया निरीक्षण

September 19, 2022

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने चिकित्सा संस्थानों चौधरीवास, गौरच्छी, बरवाला तथा सिविल अस्पताल हिसार का किया निरीक्षण

चिकित्सकों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

हिसार, 19 सितंबर रवि पथ :

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ जेएस पूनिया ने सोमवार को जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थित चिकित्सा संस्थानों का निरीक्षण करते हुए रोगियों को प्रदत्त की जा रही सेवाओं की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
निदेशक डॉ जेएस पूनिया ने डेंगू के बढ़ते मामलों के दृष्टिïगत चौधरीवास, गौरच्छी, बरवाला तथा सिविल अस्पताल हिसार का निरीक्षण किया और चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान दवाईयों का स्टॉक, कंट्रोल रूम, प्रयोगशाला, यूनिफॉर्म तथा उपस्थिति रजिस्टर भी चेक किया गया। उन्होंने मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया के साथ-साथ अन्य रोगियों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ करवाने के लिए चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
सिविल सर्जन डॉ गोविंद गुप्ता ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया, डेंगू तथा चिकनगुनिया के मरीजों के उपचार के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जहां पर डेंगू के अधिक मरीज मिले हैं, उन क्षेत्रों में फोगिंग करवाई गई है। विभाग द्वारा डेंगू से बचने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। स्थानीय नागरिक अस्पताल में डेंगू मरीजों के उपचार के अलग से वार्ड भी बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ तरुण, डॉ मुकेश, डॉ परमजीत सहित अनेक एसएमओ उपस्थित थे।