डीसी ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

March 29, 2022

डीसी ने किया तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण

रजिस्टरों पर नंबरिंग तथा रजिस्टर अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया हुआ होना चाहिए : डीसी

कार्यालय में आने वाले आमजन का काम समय पर करें : श्यामलाल पुनिया

नांगल चौधरी 29 मार्च  रवि पथ :

उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने आज नांगल चौधरी तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर उन्होंने कार्यालय के रजिस्टर चेक किए तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त श्याम लाल पुनिया ने निरीक्षण के दौरान तहसील कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यालय के सभी रजिस्टरों पर नंबरिंग होनी चाहिए तथा रजिस्टर अधिकारी द्वारा प्रमाणित किया हुआ होना चाहिए। तहसील कार्यालय के कार्य में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार द्वारा व्यवस्था में बदलाव भी किया है। टोकन सिस्टम लागू किया गया है। तहसील कार्यालय के दौरान उन्होंने दिन में काटे गए टोकन तथा की गई रजिस्ट्रियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जो भी आमजन कार्यालय में काम के लिए आते हैं उनका समय पर काम करें। अगर किसी आमजन के फार्म में कोई त्रुटि है तो उसको मौके पर ही बताएं उसको बार-बार कार्यालय के चक्कर ना लगाएं। उन्होंने कहा कि बिना वजह के अगर किसी आमजन को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगवाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।