उपायुक्त ने बालसमंद एवं बीड क्षेत्र में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण

March 29, 2022

उपायुक्त ने बालसमंद एवं बीड क्षेत्र में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण

हिसार, 29 मार्च  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने मंगलवार को बालसमंद एवं बीड क्षेत्र में गिरदावरी की पड़ताल की ओर राजस्व विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उपायुक्त ने गिरदावरी की पड़ताल के दौरान मिसमैच डाटा का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों, कानूनगो एवं पटवारियों को निर्देश दिए कि वे गिरदावरी से संबंधित कार्य मौके पर जाकर करना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने सिजरा, जमाबंदी एवं टेबलेट के माध्यम से गिरदावरी का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि फसलों की गिरदावरी करना एक अहम कार्य है, इसलिए संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी इसमें किसी भी तरह की कौताही न करें। गौरतलब है कि फसल खरीब व रबी के दौरान संबंधित पटवारी के द्वारा गिरदावरी का कार्य किया जाता है। इसके पश्चात कानूनगों, तहसीलदार, एसडीएम, उपायुक्त एवं आयुक्त द्वारा गिरदावरी की पड़ताल की जाती है। इसी कड़ी में उपायुक्त ने बालसमंद व बीड क्षेत्र में मौके पर जाकर गिरदावरी की पड़ताल की।
इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी विजेंद्र भारद्वाज सहित कानूनगो एवं पटवारी भी उपस्थित थे।