उपायुक्त व डीआईजी ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बैंक व अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया

January 5, 2022

उपायुक्त व डीआईजी ने रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मॉल, बैंक व अन्य सार्वजनिक स्थलों का औचक निरीक्षण किया, महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशों की उल्लंघना करने वालों पर की गई कार्रवाई

हिसार, 05 जनवरी  रवि पथ :

कोरोना महामारी की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव के चलते महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के दिशा निर्देशों के अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी तथा डीआईजी बलवान सिंह राणा ने बुधवार को शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और नियमों की उल्लंघना करने वालों के विरुद्ध कार्यवाई की। सबसे पहले स्थानीय रेलवे स्टेशन पर टिकट वेंडर, कैंटीन संचालक तथा आवागमन के लिए आए यात्रियों से पूछताछ की गई। स्टेशन अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि कोरोना रोधी डोज ना लेने वाले यात्रियों को मुख्य द्वार पर ही रोका जाए। ऐसे यात्रियों जिन्होंने पहली डोज ली है और दूसरी डोज लंबित होने के बावजूद भी उन्होंने टीकाकरण नहीं करवाया है, उन्हें कड़ी हिदायत दी गई। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी व बलवान सिंह राणा ने रेलवे पुलिस को कड़ी हिदायत दी कि वे रेलवे स्टेशन के सभी मुख्य द्वारों पर यात्रियों की सघन चेकिंग करें और महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नियमों की अनुपालना करवाएं। इसके पश्चात रेड स्क्वेयर मार्केट के समीप एक मॉल में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना मास्क वाले लोगों के चालान किए गए। मॉल संचालक को कहा गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि टीकाकरण करवाने वाले व्यक्तियों को ही मॉल में प्रवेश करने दिया जाए। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी और डीआईजी बलवान सिंह राणा ने इसके बाद रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित विभिन्न बैंकों का भी दौरा किया और बैंक अधिकारियों को नियमों की पालना कड़ाई से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत स्थानीय बस अड्डा परिसर में भी सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उपायुक्त व डीआईजी ने बसों में सफर कर रहे यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच की। इस दौरान बस ड्राइवर व कंडक्टर के भी टीकाकरण प्रमाण पत्र जांचे गए। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि यह अभियान नियमित तौर पर चलाया जाएगा, ताकि महामारी की तीसरी लहर के कम्युनिटी स्प्रेड को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपने निर्धारित डोज नहीं ली है, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि वह सार्वजनिक स्थलों पर आवागमन ना करें। इसके अलावा मास्क न पहनने वाले व्यक्तियों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही होगी और उनके चालान किए जाएंगे। डॉ प्रियंका सोनी ने ऐसे संस्थानों जहां पर लोगों का आवागमन ज्यादा होता है, उनके प्रबंधकों व मुखियाओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि उनके संस्थान में महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के नियमों के उल्लंघन आ पाई गई, तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे हरियाणा सरकार द्वारा जारी महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के सभी नियमों का पालन करें ऐसा करके ही वह स्वयं उनके परिवार व आसपास के नागरिक महामारी के खतरे से बचे रह सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि 15 वर्ष से अधिक के युवाओं का भी टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है, इसलिए अब वे भी जल्द से जल्द अपनी डोज लेना सुनिश्चित करें।