उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

August 13, 2021

उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

हिसार, 13 अगस्त  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम वे खजाना कार्यालय (ट्रेजरी) में पहुंची। निरीक्षण के दौरान उन्होंने खजाने में स्टांप पेपर, कोर्ट फीस, इंश्योरेंस टिकट, सहित ट्रेजरी की कार्यप्रणाली का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने खजाने में उपलब्ध सभी प्रकार के रिकॉर्ड आदि की जांच की। उन्होंने खजाने में तैनात गार्द की संख्या व यहां लगाए गए फायर फाइटिंग इक्यूप्मेंट्स की भी जांच की। उपाायुक्त ने गार्द में तैनात सुरक्षा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे पूरी तत्परता से अपनी डयूटी का निर्वहन करें।
उपायुक्त ने ट्रेजरी कार्यालय का निरीक्षण किया और कर्मचारियों से उनकी डयूटी कें बारे में बात की। उन्होंने ट्रेजरी में कार्य करवाने के लिए आए लोगों से प्रतिक्रियाएं ली। इसके पश्चात उपायुक्त ने एसबीआई, सहकारी बैंक, सिविल डिफेंस, रोजगार विभाग, एनआईसी कक्ष तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। इन कार्यालयों में विभिन्न कार्य के लिए आए लोगों से उन्होंने अधिकारियों कर्मचारियों की कार्य प्रणाली की जानकारी ली। उपायुक्त ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यालयों के रिकॉर्ड को अच्छे प्रकार से मंैटेन करें और साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। जनकार्यो का निपटान प्राथमिकता के आधार पर हो और लोगों को अपने कार्य करवाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए।