शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने किया एनएमएमएस परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

March 20, 2022

शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने किया एनएमएमएस परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण

कहा- लापरवाह स्कूल मुखियाओं को दिए जाएंगे कारण बताओ नोटिस

हिसार, 20 मार्च  रवि पथ :

प्रदेश भर में आयोजित नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) की परीक्षा के लिए राज्य में 98 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसके लिए 27813 बच्चों ने आवेदन किया था, इनमें से हरियाणा के 2354 बच्चों को चुना जाएगा। परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि बच्चों के अनुक्रमांक प्रक्रिया में अनियमितता बरतने वाले स्कूल मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जाएगा।
हिसार के डीएमएस जगदीश जाखड़ ने बताया कि केन्द्र द्वारा ली जाने वाली एनएमएमएस की परीक्षा के माध्यम से 8वीं कक्षा में पढऩे वाले बच्चों को छात्रवृति परीक्षा से गुजरना होता है, जिसका आज प्रदेश भर में आयोजन करवाया गया था। जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने बताया कि हिसार के 2036 बच्चों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हिसार में एनएमएमएस परीक्षा के लिए 7 केंद्र बनाए गए थे। जहाजपुल मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को प्रतिवर्ष 12 हजार रुपए की छात्रवृति चार साल तक दी जाती है। लाभ लेने वाले विद्यार्थी को सरकारी स्कूल में पढऩा होता है। इस बार हरियाणा से लगभग 27 हजार 813 बच्चों ने इसके लिए आवेदन किया हुआ है। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह ने कहा कि परीक्षा निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं सामने आई हैं। संबंधित स्कूल मुखियाओं की लापरवाही को गंभीरता से लिया गया है, इसके लिए संबंधित स्कूल मुखियाओं को कारण बताओ नोटिस दिए जाएंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए विभाग को लिखा जाएगा।