नगराधीश ने जलशक्ति अभियान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

July 8, 2021

नगराधीश ने जलशक्ति अभियान के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश।

जिले के प्रत्येक गांव में निकाली जाएगी प्रभात फेरियां।

हिसार, 08 जुलाई  रवि पथ ‘

नगराधीश विजया मलिक ने कहा कि जल शक्ति अभियान के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में प्रभात फेरियां निकाली जाएंगी।

नगराधीश वीरवार को पदभार संभालने के पश्चात जल शक्ति अभियान से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक विभाग के लक्ष्य निर्धारित किए गए है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए व्हॉट्सप गु्रप भी बनाया जाएगा। प्रतिदिन संबंधित विभाग के अधिकारी अपनी प्रगति रिपोर्ट इस गु्रप में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जलशक्ति अभियान के प्रति जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी देंगे।
उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक गांव में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली जाए। पौधगिरी कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी स्थापित किए जाए। इस अभियान का प्रचार एवं प्रसार करने के लिए सामाजिक संगठनों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को भी शामिल किया जाए।
इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र सैनी, एबीपीओ नरेंद्र सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।