उपायुक्त ने कोविड़-19 के अग्रिम प्रबंधो को लेकर चिकित्सकों को दिए निर्देश

July 5, 2021

उपायुक्त ने कोविड़-19 के अग्रिम प्रबंधो को लेकर चिकित्सकों को दिए निर्देश

निजि अस्पताल संचालक एनएबीएच/ नॉन एनएबीएच तथा आयुष्मान भारत योजना के होर्डिंग/फ्लैक्स लगाए।

हिसार, 05 जुलाई  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला के सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों में रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत सभी प्रकार के उपकरण, दवाईयां एवं स्टाफ का समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिला के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए समुचित प्रबंध किए जाए। निजी अस्पताल संचालक अपने संस्थानों में बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू तथा वेंटिलेटर सहित सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं का समुचित प्रबंध करें ताकि तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत मरीजों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के रोगियों के उपचार के लिए जो मापदंड निर्धारित किए गए हैं। सभी निजी अस्पताल संचालकों को उनके अनुसार ही कार्य करना होगा। जिला प्रशासन ने सरकार द्वारा निर्धारित किए गए मापदंडों कि पालना सुनिश्चित करने के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के सभी निजी अस्पतालों के बाहर एनएबीएच, नॉन एनएबीएच तथा आयुष्मान भारत योजना का होर्डिंग्ज/फ्लैक्स लगाएं। कोविड-19 के रोगियों के उपचार, लेब टेस्ट, दवाइयां एवं उपकरण आदि सुविधाओं के सरकार द्वारा जो रेट निर्धारित किए गए हैं, उनकी सूची अस्पताल परिसर में लगाना सुनिश्चित करें, ताकि रोगियों को किसी भी प्रकार की आशंका एवं भ्रांति न हो। सरकारी एवं गैर-सरकारी चिकित्सा संस्थानों में दवाईयां, बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू तथा वेंटीलेटर का समुचित प्रबंध किया जाए।
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बैठक में मलेरिया एवं डेंगू से बचाव के लिए भी चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। मलेरिया व डेंगू मच्छरों के कारण फैलता है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपने घर की पानी की टंकियों के ढक्कन हमेशा बंद रखें, घर के आस-पास पानी इक_ïा न होने दें तथा सप्ताह में एक बार कूलर को खाली करके सूखाएं। यदि कूलर खाली न हो सकें तो उसमें एक बड़ा चम्मच टेमिफोस/डीजल या पेट्रोल डालें।


सिविल सर्जन डॉ रत्ना भारती ने बताया कि जिला में 4 जुलाई तक 53 हजार 928 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है, जिनमें से 52 हजार 745 व्यक्ति रिकवर हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण जिला में 1120 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। इस समय कोरोना वायरस संक्रमण के 52 एक्टिव केस है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीन लगाई जाएगी। विभाग द्वारा वैक्सीन विभिन्न चरणों के माध्यम से लगाई जा रही हैं। अब तक3 लाख 47 हजार 380 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी चिकित्सकों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो एवं अस्पतालों में रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर डॉ सुभाष खटरेजा व डॉ तरूण ने कोविड-19 एवं वैक्सीनेशन की रिर्पोट प्रस्तुत की। बैठक में आईएमए के प्रतिनिधि सरकारी एवं निजि अस्पतालों के चिकित्सक उपस्थित थे।