कृषि मंत्री ने अधिकारियों को 1 अक्तूबर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के दिए निर्देश

September 27, 2023

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को 1 अक्तूबर से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल खोलने के दिए निर्देश

किसान अपनी कपास फसल के नुकसान की जानकारी पोर्टल पर कर सकेंगे दर्ज

नुकसान के आंकलन रिपोर्ट के आधार पर दी जाएगी वित्तीय सहायता

चंडीगढ़ रवि पथ :

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल ने कृषि एंव राजस्व विभाग के अधिकारियों को ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल को 1 अक्तूबर से खोलने के निर्देश दिए ताकि किसान अपनी कपास की फसल में हुये नुकसान का ब्यौरा इस पोर्टल पर दर्ज करा सकें। इसके अलावा, उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कपास फसल के नुकसान का आंकलन करते हुए रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए ताकि राजस्व विभाग द्वारा आंकलन रिपोर्ट के आधार पर फसल में हुये नुकसान पर वित्तीय सहायता प्रदान की जा सके। कृषि मंत्री बुधवार को राज्य में कपास फसल में हुये नुकसान के संबंध में कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे।

Tags: , , ,