अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

April 20, 2023

अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के दिए निर्देश

उठान प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त लेबर एवं ट्रकों की व्यवस्था करने की दी हिदायत

हिसार, 19 अप्रैल रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को गेहूं की उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उठान प्रक्रिया के लिए अतिरिक्त लेबर एवं ट्रकों की व्यवस्था करने की भी हिदायत दी गई है।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में मार्केट कमेटी के सचिवों की बैठक ले रहे थे। बैठक में जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अमित कुमार शेखावत, हैफेड के जिला प्रबंधक देवेंद्र सिंह, हरियाणा वेयर हाउसिंग से जेएस नारा तथा एफसीआई से रविंद्र यादव भी उपस्थित थे। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि बारिश की संभावना के दृष्टिगत एवं गेहूं की खरीद के कार्य में किसी प्रकार की बाधा ना आए, इसलिए उठान प्रक्रिया नियमित रूप से चलनी चाहिए। उठान प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए उन्होंने सभी मार्केट कमेटी के सचिवों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों को लेबर के साथ-साथ अतिरिक्त ट्रक की भी व्यवस्था करने की भी हिदायत दी है। उठान कार्य में तेजी लाने के लिए आढ़ती भी अपनी गाडिय़ां लगा सकते हैं। उन्होंने उठान प्रक्रिया के कार्य में तेजी लाने के लिए संबंधित एसडीएम को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि वे उठान प्रक्रिया के कार्य पर लगातार निगरानी रखें एवंं मंडियों एवं खरीद केंद्रों पर बिजली, पीने का पानी, वारदाना, सफाई व्यवस्था आदि का समुचित प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें।

 

Tags: , , ,