उपायुक्त ने ई-ऑफिस प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की25 जून तक सभी कार्यों को अपडेट करने के दिए निर्देश

June 16, 2021

उपायुक्त ने ई-ऑफिस प्रणाली की प्रगति की समीक्षा की25 जून तक सभी कार्यों को अपडेट करने के दिए निर्देश

हिसार, 16 जून  रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका  सोनी ने सभी विभागों के अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली के तहत ही अपने फाईल संबंधी कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों को 25 जून तक अपने कार्यालय के ई-ऑफिस प्रणाली के सभी कार्यों को अपडेट करने को कहा गया है।
उपायुक्त बुधवार को जिला सभागार में ई-ऑफिस प्रणाली के तहत आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने ई-ऑफिस प्रणाली के तहत किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रणाली में छोटी से छोटी फाईल से लेकर कर्मचारी के अवकाश पत्र को भी शामिल किया जाए।

अगर किसी अधिकारी/कर्मचारी का स्थानांतरण हो गया है या सेवानिवृत्त हो गए हैं तो उनकी आईडी को डिलीट किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि इस प्रणाली के तहत किसी अधिकारी/कर्मचारी को कार्य करने में परेशानी आती है तो वो जिला सूचना विज्ञान केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बैठक में परिवहन विभाग, श्रम विभाग, शिक्षा विभाग, बिजली निगम, पशुपालन, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, पुलिस विभाग, खेल विभाग, बागवानी विभाग तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर एएसपी उपासना, एसडीएम जगदीप सिंह, नगराधीश मोहित कुमार, सीएमएमजीजीए दीप ठक्कर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।