अतिरिक्त उपायुक्त ने आईटीआई पास आउट विद्यार्थियों को कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस लगाने के दिए निर्देश

September 22, 2022

अतिरिक्त उपायुक्त ने आईटीआई पास आउट विद्यार्थियों को कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस लगाने के दिए निर्देश

हिसार, 22 सितंबर रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त नीरज ने आईटीआई पास आउट विद्यार्थियों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार कार्यालयों/प्रतिष्ठानों में अप्रेंटिस लगाने के निर्देश दिए हैं।
वे वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जिला प्रशिक्षु आत्मनिर्भर कमेटी की बैठक ले रहे थे। उन्होंने बताया कि योजना के तहत सभी विभागों/बोर्डों/निगमों, निजी प्रतिष्ठानों एवं विश्वविद्यालयों के कार्यालयों में 2.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक प्रशिक्षुओं को लगाना अनिवार्य है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यालयों में स्टाफ के तहत निर्धारित मापदंडों के अनुसार शीघ्र प्रशिक्षुओं को लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में एक वर्ष का प्रशिक्षण करने के पश्चात अप्रेंटिस करने वाले प्रशिक्षुओं को 7700 रुपये तथा दो वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करने वाले विद्यार्थियों को 8050 रुपये मासिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने वाले निजी संस्थानों के प्रतिनिधियों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं।
इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्राचार्या प्रेम किरण सहित विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।