दिव्यांगजनों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

May 11, 2022

दिव्यांगजनों की समस्याओं का त्वरित निपटारा करें अधिकारी : अतिरिक्त उपायुक्त

हिसार, 11 मई   रवि पथ :

अतिरिक्त उपायुक्त नेहा सिंह ने सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के कल्याणार्थ क्रियान्वित की जा रही योजनाओं का लाभ मुहैया करवाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
वे बुधवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में दिव्यांगजनों के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने दिव्यांगजनों की शिकायतों के शीघ्र निवारण बारे जिला समाज कल्याण अधिकारी इंद्रा यादव को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी बैठक में शिकायतों से संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाने की हिदायत दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर आयोजित करने तथा प्रमाण पत्रों में त्रुटियां ठीक करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने रैडक्रॉस सोसायटी के अधिकारी को दिव्यांगजनों की पहचान कर सहायक उपकरण मुहैया करवाने के निर्देश दिए। दिव्यांगजनों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है, इसलिए अधिकारी निर्धारित मापदंडों के अनुसार संबंधित व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र मुहैया करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। समिति की सदस्य प्राध्यापक प्यारे लाल ने बैठक में दिव्यांगजनों से संबंधित विभिन्न सुझाव भी रखे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।