लंबित चिन्हित अपराध के मामलों का हो त्वरित निपटान : उपायुक्त

August 2, 2022

लंबित चिन्हित अपराध के मामलों का हो त्वरित निपटान : उपायुक्त

चिन्हित अपराध समिति की मासिक बैठक आयोजित

हिसार, 02 अगस्त रवि पथ :

उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने जिला न्यायवादी को हिदायत देते हुए कहा है कि चिन्हित अपराध की मासिक बैठक में चयनित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाना चाहिए, ताकि ऐसे मामलों में दोषियों को कड़ी सजा मिल सके और पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाया जा सके। वे मंगलवार को स्थानीय लघु सचिवालय परिसर स्थित अपने कार्यालय में चिन्हित अपराध समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक में पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह सहित जेल अधीक्षक व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उपायुक्त ने कहा कि न्यायालय में कई ऐसे मामले हैं, जो पांच साल से अधिक के समय से लंबित हैं, इसलिए जिला न्यायवादी वर्ष 2020 तक के सभी मामलों को निपटाने की दिशा में ठोस पैरवी सुनिश्चित करें। इनमें से कुछ मामले राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा भी चिन्हित किए गए थे।
चिन्हित अपराध समिति की बैठक में सदस्यों ने हिसार व हांसी के लंबित चिन्हित अपराधों को लेकर विस्तार से समीक्षा की। गौरतलब है कि चिन्हित अपराध समिति की बैठक में जिले में हुए संगीन अपराधों को शामिल किया जाता है, ताकि उनका निपटारा प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र होने के साथ-साथ पीड़ितों को त्वरित न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में व्यापक अनुसंधान के बाद न्यायालय में ठोस पैरवी की जानी चाहिए। बैठक के दौरान चिन्हित अपराध से संबंधित राज्य स्तरीय समिति में लंबित मामलों को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।