युवा अग्रवाल समाज रतिया की मीटिंग में रॉकी मित्तल को पद से हटाने की कड़े शब्दों में निंदा

युवा अग्रवाल समाज रतिया की मीटिंग में रॉकी मित्तल को पद से हटाने की कड़े शब्दों में निंदा

प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर रॉकी मित्तल को कैबिनेट रैंक देने की मांग की

रॉकी मित्तल के साथ न्याय नहीं हुआ तो अग्रवाल समाज सड़कों पर उतरेगा मोहित गर्ग , प्रिंस गर्ग

रतिया 16 दिसंबर  रवि पथ :

अग्रवाल वैश्य समाज की युवा प्रकोष्ठ की एक मीटिंग आज रतिया विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गर्ग की अध्यक्षता में आजाद मार्केट में आयोजित की गई ।मीटिंग में मुख्य वक्ता के तौर पर जिला अध्यक्ष मोहित गर्ग ने भाग लिया । इस अवसर पर समाज के पूर्व लोकसभा महासचिव राजेंद्र मित्तल जितेंद्र अग्रवाल प्रचार मंत्री साहिल गर्ग डेविड बंसल भारत भूषण पंकज गर्ग राजेश गर्ग विकास गोयल सुनील गोयल विपिन गोयल तथा अन्य सदस्य मौजूद थे । इस मीटिंग में अग्रवाल समाज के नेता व स्पेशल पब्लिसिटी सेल के चेयरमैन रॉकी मित्तल को पद से हटाने की कड़े शब्दों में निंदा की गई और प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की गई कि रॉकी मित्तल को दोबारा कैबिनेट रैंक से के पद से सम्मान दिया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष मोहित गर्ग व विधानसभा अध्यक्ष प्रिंस गर्ग ने कहा कि चंडीगढ़ हरियाणा सचिवालय में रॉकी मित्तल एकमात्र ऐसे नेता थे जो कि अग्रवाल समाज का प्रतिनिधित्व करते थे लेकिन उनको हटाकर पूरे अग्रवाल समाज से भेदभाव किया गया है

विधानसभा में आठ विधायक अग्रवाल समाज से है लेकिन किसी को भी मंत्री नहीं बनाया गया और अब रॉकी मित्तल को भी पद से हटाकर सरकार में अग्रवालों का प्रतिनिधि खत्म हो गया है इसलिए अग्रवाल विधायकों को मंत्री ब yuनाने के साथ-साथ रॉकी मित्तल को भी बड़ा राजनीतिक पद दिया जाए। उन्होंने कहा कि रॉकी मित्तल ने हमेशा निस्वार्थ भाव से अग्रवाल समाज व सरकार के लिए काम किया है लेकिन उन्हें ईमानदारी का फल पद से हटा कर दिया जा रहा है जो कि गलत है । मोहित गर्ग व प्रिंस गर्ग ने कहा कि पूरे हरियाणा का अग्रवाल समाज रॉकी मित्तल के साथ है और अगर रॉकी मित्तल के साथ न्याय नहीं किया गया तो अग्रवाल समाज सड़कों पर उतरेगा उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिखकर रॉकी मित्तल को न्याय दिलवाने और उन्हें कैबिनेट रैंक दिए जाने की मांग भी की ।