हिसार में बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी

December 16, 2021

हिसार में बैंकों के निजीकरण के खिलाफ सड़कों पर उतरे बैंक कर्मचारी

हिसार रवि पथ न्यूज़ :

सरकारी बैंकों के कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी दो दिवसीय हड़ताल का असर हिसार में भी देखने को मिला।
हिसार की 250 शाखाओं के कर्मचारी सुबह जाट कॉलेज के सामने इकट्ठा हुए और वहां से अपना रोष प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचे।
कर्मचारियों की मांग है कि बैंकों का निजीकरण ना किया जाए।
बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में जिला हिसार के सरकारी बैंकों के कर्मचारी भी अग्रिम पंक्ति में आकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार बैंकों का निजीकरण करके देश और प्रदेश की जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार की नीति है कि वह जो भी सरकारी संपत्ति है उसे निजी हाथों में सौंप कर अपने चहेतों को लाभ पहुंचाए लेकिन वह ऐसा नहीं होने देंगे।
कर्मचारियों का कहना है कि इसके लिए अगर उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी तो भी वह लंबी लड़ाई लड़ेंगे। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि वह इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देंगे और तब तक लड़ाई लड़ेंगे जब तक सरकार निजीकरण का बिल वापस नहीं ले लेती। इस मौके पर प्रधान राजेश, अजीत सिंह, सज्जन कुण्डू सहित अनेक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया।