नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस जवान दिखे चुस्त एवं मुस्तैद

October 31, 2020

नाईट डोमिनेशन के दौरान पुलिस जवान दिखे चुस्त एवं मुस्तैद

रात्री में चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस की नजर

हिसार रवि पथ :

पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार व जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार दिनांक 30.10.2020/31.10.2020 की रात्रि को हिसार पुलिस द्वारा अपराधो की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड के लिये रात्रि 10:00 बजे से सुबह 04:00 बजे तक नाईट डोमिनेशन के तहत अलग-अलग स्थानो पर विशेष नाके व गस्त पार्टियों को तैनात करके संदिग्ध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान बडी संख्या में अधिकारी व पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। जिला के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई। नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 1792 छोटे बड़े वाहनो की गहनता से जांच की गई तथा अभियान के तहत नियम वा कानून तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक हिसार बलवान सिंह राणा,आईपीएस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान नाको को चैक कर बिना वजह बाहर घूमने वाले व्यक्तियों से पूछताछ की गई। जिला हिसार पुलिस ने नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालाओं , होटल, बाजार व भीड भाड वाले स्थानो की भी चैकिग की गई।
जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 177 सार्वजनिक स्थान तथा 1792 छोटे बडे वाहनो को चैंक किया गया। इस चैंकिग के दौरान 48 वाहनो के चालान किये गये व 5 वाहन को इंपाउंड किया गया। 63 व्यक्तियो के पर्चे अजनबी काटे गये तथा मोटर वाहन अधिनियम तथा स्थानीय एवम् विशेष अधिनियम के तहत 13 व्यक्तियों पर कार्यवाही की गई।


जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार नाइट डोमिनेशन के दौरान अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों से 1 अवैध पिस्तौल 12 बोर बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत संबधित थाना में कार्यवाही की गई।
इसके साथ अवैध शराब का कारोबार करने वाले से 107 बोतल अवैध शराब बरामद कर संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई व जिला पुलिस ने जुवारियो के खिलाफ संबंधित थाना में कार्यवाही कर जुवे में प्रयोग 4300 रुपए बरामद किए गए।
जिला प्रवर पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा, आईपीएस ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी को भी अपने निवास स्थान के आस पास किसी संदिग्ध व्यक्ति, नशा करने वाले या नशे का व्यापार करने वाले, अवैध शराब बेचने वाले आदि का पता चले तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना/पुलिस चौकी में सूचना दे। आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। तथा भविष्य में भी इस प्रकार के नाइट डोमिनेशन अभियान समय- 2 पर जारी रहेंगे।