नाईट डोमेशन के दौरान चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस*

April 28, 2019

*नाईट डोमेशन के दौरान चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस*

रवि पथ ब्यूरो हिसार

नाईट डोमिनेशन का यह विशेष अभियान श्री शिव चरण, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, हिसार द्वारा पुलिस महानिदेशक, हरियाणा, पंचकूला के आदेशानुसार दिनांक 27/28.04.19 की रात्रि को अपराधो की रोकथाम एवं नियतन्त्र तथा आगामी होने वाले लोकसभा आम चुनाव-2019 को मध्यनजर रखते हुये सुरक्षा सम्बन्धित व समनव्य बनाये रखने के लिए गतरात्रि हिसार पुलिस द्वारा किया गया है,

नाइट डोमिनेशन के दौरान लगभग 80 प्रतिशत पुलिस रोड पर नजर आई यह अभियान रात्रि 10:00 पीएम से सुबह 04:00 ए.एम तक नाईट डोमिनेशन के तहत अलग-अलग स्थानो पर विशेष नाके वा गस्त पाटियों को तैनात करके संदिगध व्याक्तियों तथा वाहनों की जाचॅ के लिये विशेष अभियान चलाया गया।

इस अभियान के दौरान बडी संख्या में अधिकारी वा पुलिस कर्मचारी तैनात रहे जिला के विभिन्न स्थानों को चिहिन्त करके विशेष नाका बन्दी की गई नाईट डोमिनेशन के दौरान करीब 1740 वाहनो को चैक किया गया अभियान के तहत नियम वा कानुन तोडने वालो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही की गई।

जिला हिसार पुलिस ने नाईट डोमिनेशन चैंकिग अभियान के तहत संदिग्ध व्याक्तियों, वाहनों तथा दुष्चरित्र व्याक्तियों, हिस्ट्रीशीटर आदि को भी चैक किया गया तथा रेलेवे स्टेशनों, बस अडडो, धर्मशालायों, होटल, बाजार वा भीड भाड वाले स्थानो की भी चैकिग की गई।

जिला पुलिस द्वारा नाईट डोमिनेशन के दौरान कुल 78 सार्वजनिक स्थान तथा 1740 छोटे बडे वाहनो को चैंक किया गया। इस चैंकिग के दौरान 60 वाहनो के चालान किये गये तथा 79 व्यक्तियो के स्टेजर रोल काटे गये। इसके अतिरिक्त नाईड डोमिनेशन में 153 अवैध बोतल शराब बरामद की गई। भविष्य में भी नाईट डोमिनेशन का अभियान जारी रहेगा।


——————————————