Ravipath News
40533
Culture 2024-10-30 15:28:52

उकलाना के ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में 32वें दिवाली मेले का किया गया आयोजन

 उकलाना रवि पथ न्यूज:

बुधवार को दौलतपुर रोड स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल उकलाना मंडी में 32वां दिवाली मेला आयोजित किया गया ।दिवाली मेले का शुभारंभ संस्था के चेयरमैन डॉक्टर सतीश भारती, डायरेक्टर वीनू भारती, डायरेक्टर लक्ष्य भारती एवं प्रधानाचार्य डॉक्टर जीवन कुमार रत्ता ने दीप प्रज्वलित करके किया इसके बाद बच्चों की प्रतियोगिताएं शुरू की गई।दिवाली मेले में उकलाना एवं उसके आसपास से 3000 के करीब अभिभावक गण,  बच्चे, बूढ़े मनोरंजन करने के लिए पहुंचे जिसमे सबसे ज्यादा भीड़ बड़े-बड़े झूलों पर देखने को मिली।


ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल का यह दिवाली मेला अपने आप में एक मील का पत्थर माना जाने लगा है। आसपास के सभी अभिभावकों , बच्चों एवं उन सभी बच्चों को जो बच्चे स्कूल से पास आउट हो चुके हैं  प्रतिवर्ष इस दिवाली मेले को लेकर इंतजार रहता है जिसमें वह अपने पुराने साथियों से मिल पाते हैं।